जहानाबाद: जम्मू-कश्मीर के बारामूला में सोमवार को आतंकी हमला में शहीद हुए सीआरपीएफ जवान लवकुश शर्मा का पार्थिव शरीर मंगलवार को जैसे ही जहानाबाद सीमा में दाखिल हुआ पूरा वातावरण लवकुश शर्मा अमर रहे और भारत माता की जय के नारे से गूंज उठा. हाथों में तिरंगा लिए ग्रामीणों का जनसैलाब सड़क पर उमड़ पड़ा, सभी वीर सपूत के पार्थिव शरीर पर फूलों की वर्षा कर रहे थे.


जहानाबाद के वीर सपूत लवकुश शर्मा की शहादत और पार्थिव शरीर के पैतृक गांव पहुंचने की सूचना पर ना सिर्फ पटना-जहानाबाद सीमा बल्कि हर गांव हर चौराहे पर लोगों ने लवकुश शर्मा अमर रहे का नारा लगाया और पार्थिव शरीर पर पुष्पवर्षा की.


सड़कों पर उतरे सामाजिक कार्यकर्ता और शहरवासियों ने कहा कि वीर सपूत की शहादत को लेकर गर्व और आक्रोश दोनों का भाव है.


शहीद के गांव पहुंचे डीएम नवीन कुमार और एसपी मनीष सहित कई अधिकारियों ने अंतिम संस्कार की जगह और गार्ड ऑफ ऑनर दी जाने वाली जगह का निरीक्षण किया.


डीएम नवीन कुमार ने बताया कि शहीद जवान का अंतिम संस्कार कल यानी बुधवार को सैनिक सम्मान के साथ दस बजे दिन में पैतृक गांव रतनी फरीदपुर प्रखंड के अईरा में किया जाएगा.