Manoj Tiwari On Pawan Singh: भोजपुरी गायक पवन सिंह अपनी पुरानी पार्टी बीजेपी में वापसी कर सकते हैं. बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने इसको लेकर एबीपी लाइव को दिए इंटरव्यू में बड़ा संकेत दिया है. मनोज तिवारी की हाल ही में पवन सिंह से दो बार मुलाकात हुई है. दिल्ली चुनाव में व्यस्तता के बावजूद मनोज तिवारी पवन सिंह के जन्मदिन पर लखनऊ गए थे. वहीं दूसरी मुलाकात में पवन सिंह खुद दिल्ली आकर मनोज तिवारी के घर गए. चुनावी व्यस्तता के बीच दोनों की मुलाकात सुर्खियां भी बनी थी.
इस मुलाकात के बाद मनोज तिवारी ने एबीपी लाइव से खास बातचीत की. मनोज तिवारी ने कहा, ''पवन सिंह के निर्दलीय चुनाव लड़ने से बीजेपी को नुकसान हुआ था, लेकिन अब पुरानी बातें भूलने का समय है.'' एबीपी लाइव ने सवाल पूछा कि क्या पवन सिंह बीजेपी में शामिल हो सकते हैं, इसकी कोई संभावना है?
पवन सिंह हमसे दूर नहीं- मनोज तिवारी
इसके जवाब में मनोज तिवारी ने कहा, ''पवन सिंह हमसे दूर नहीं हैं, अगर वो हमसे मिलते हैं तो इसका मतलब ये है कि वो हमारे साथ हैं. आने वाले समय में पवन सिंह हमारे लिये प्रचार भी कर सकते हैं.''
मनोज तिवारी ने कहा, ''पवन सिंह को हमने आसनसोल से टिकट दिया लेकिन उन्होंने वहां से चुनाव नहीं लड़ा. अगर पवन सिंह आसनसोल से चुनाव लड़ते तो आज की तारीख में वो वहां से सांसद होते.''
मनोज तिवारी ने पवन सिंह की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने काराकाट में बहुत अच्छा चुनाव लड़ा, ये अलग बात थी कि वो चुनाव जीत नहीं पाए. मनोज तिवारी ने माना कि पवन सिंह के चुनाव लड़ने से बीजेपी को नुकसान पहुंचा.
भोजपुरी अभिनोताओं को बीजेपी में शामिल करवाने का श्रेय मनोज तिवारी को ही जाता है. मनोज तिवारी ने ही रवि किशन, पवन सिंह और दिनेश लाल यादव को बीजेपी की सदस्यता दिलवाई थी.
पवन सिंह की वजह से हुआ BJP को नुकसान?
बीजेपी नेता पवन सिंह 2024 के लोकसभा चुनाव में बागी हो गए थे. बीजेपी ने इन्हें आसनसोल से टिकट दिया था, लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया और काराकाट लोकसभा सीट से वो निर्दलीय मैदान में उतर गए. हालांकि पवन सिंह ये चुनाव नहीं जीत पाए. इस सीट पर एनडीए उम्मीदवार उपेंद्र कुशवाहा की भी हार हुई. यहां से माले के उम्मीदवार राजाराम सिंह चुनाव जीते.
पवन सिंह के निर्दलीय चुनाव लड़ने का असर आस-पास की सीटों पर भी हुआ. राजनीतिक जानकार मानते हैं कि पवन सिंह की वजह से ही आरा यानी भोजपुर लोकसभा सीट पर आरके सिंह को हार का सामना करना पड़ा. बहरहाल, मनोज तिवारी ने ये संकेत दिया है कि पवन सिंह बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. हालांकि, देखना ये होगा कि कई सीटों पर बीजेपी को हराने वाले पवन सिंह को बीजेपी के दूसरे बड़े नेता स्वीकार करते हैं या नहीं.
अरविंद केजरीवाल का बड़ा दावा, 'सूत्रों से पता चला है कि EVM के जरिए...'