Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनाव के प्रचार-प्रसार का आज (03 फरवरी) अंतिम दिन है. शाम 5 बजे चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा. उससे पहले एनडीए के नेताओं ने दिल्ली चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया है. बीजेपी नेता संजय जायसवाल ने कहा कि जिस प्रकार का उत्साह दिल्ली में देखने को मिल रहा है वैसा पहले कभी नहीं देखा गया. दिल्ली की जनता ने ठान लिया है कि इस बार आम आदमी पार्टी को वहीं पहुंचाना है जहां पर आज कांग्रेस खड़ी है.
संजय जायसवाल ने आगे कहा कि लोकसभा में हमने सात सीटें जीतीं और इस बार विधानसभा में भी बीजेपी की ऐतिहासिक जीत होगी. देश और दिल्ली के हर व्यक्ति को प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी पर भरोसा है और आज दिल्ली का हर नागरिक मोदी की गारंटी पर बीजेपी और एनडीए को वोट दे रहा है.
'ये लोग अपनी गलती छिपा रहे हैं'
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि ये लोग (इंडिया गठबंधन) अपनी गलती छुपा रहे हैं. जब इंडिया गठबंधन बना था तभी हमने कहा था कि ये सभी लोग खुद को प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर देखते हैं. एक-दूसरे की आलोचना करने लगते हैं. दूसरी ओर एनडीए के लोग देश, गरीबों, बेरोजगारों और महिलाओं के उत्थान की बात करते हैं. राष्ट्र की प्रतिष्ठा कैसे बढ़े और 2047 में भारत कैसे विकसित राष्ट्र बने इसकी चिंता है और उन (इंडिया गठबंधन) लोगों को चिंता है कि कौन प्रधानमंत्री बने.
'दिल्ली में भी बदलाव का पूरा माहौल है'
वहीं डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि हरियाणा की तरह दिल्ली में भी बदलाव का पूरा माहौल है. दिल्ली की जनता ने बीजेपी सरकार बनाने का मन बना लिया है. अरविंद केजरीवाल वादे पर वादे करते गए लेकिन एक भी वादा नहीं निभाया. पानी के लिए वहां हाहाकार है. सीवरेज से लेकर रोड तक राजधानी में बदहाल है इसलिए जनता बदलाव का मन बना चुकी है.
यह भी पढ़ें: शकील अहमद खान के बेटे की आत्महत्या पर पप्पू यादव ने जताया दुख, कहा- 'एक पिता-माता के लिए…'