पटना: भोजपुरी के सुपर स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) की पत्नी ज्योति सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की है. ज्योति इस वक्त पिंक सिटी जयपुर की सैर कर रही. उन्होंने जो तस्वीर डाली है उसके कैप्शन में हवा महल लिखा है जो कि जयपुर का है. तस्वीर में ऊपर खड़ी ज्योति शहर की रात का खूबसूरत नजारा दिखा रहीं. 

इस तस्वीर के साथ ज्योति ने कैप्शन भी लिखा है. उन्होंने लिखा है कि सारी उम्र तुझे मेरी कमी रहे, खुदा करे तेरी उम्र बहुत लंबी रहे. कयास लगाए जा रहे कि ये कैप्शन उन्होंने पति पवन सिंह के लिए डाली हो. दोनों का फिलहाल तलाक होने वाला है. मामला कोर्ट में चल रहा है.

यूजर ने लिखा एक कमी है भाभी जी

वहीं ज्योति सिंह के पोस्ट पर यूजर तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर लिखता है कि पवन भैया की लाइफ में सिर्फ एक ही कमी रह गई है वह हैं भाभी जी. देखा जाए तो फैंस दोनों को एक साथ देखना पसंद करते हैं. पहले भी ज्योति सिंह कई बार इस तरह के कैप्शन डालकर फोटो पोस्ट कर चुकी हैं. पवन सिंह से विवाद के बाद ज्योति कहीं वादियों में तो कई अन्य जगहों पर घूमते नजर आती हैं.उसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करती हैं. 

शायराना अंदाज में डालती हैं पोस्ट

पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह के बीच का रिश्ता कोर्ट के दरवाजे तक पहुंच चुका है. तलाक के लिए दोनों ने कोर्ट में अर्जी डाली है जिसका फैसला अभी आया नहीं है. ज्योति हमेशा अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर शायराना अंदाज में फोटो के साथ कुछ न कुछ कैप्शन डालती रहती हैं. कैप्शन से लगता है कि वह पवन सिंह से नाराज लहजे में कुछ कहना चाहती है. हालांकि उनकी पोस्ट पर कमेंट देखें तो लोग कहते नजर आते हैं कि पवन सिंह के पास वापस चली जाएं भाभी.

यह भी पढ़ें- Bihar Budget Session 2023: सदन में 28 फरवरी को पेश होगा बिहार का बजट, हाई लेवल मीटिंग हुई