पटना: बिहार भोजपुरी सिनेमा में पावर स्टार कहे जाने वाले पवन सिंह (Pawan Singh) के गाने धमाल मचाते हैं. अभी हाल ही में उनका गाना हरी हरी ओढ़नी लोगों की जुबान पर चढ़कर बोल रहा था. इस गाने के देश विदेश में जबरदस्त चर्चा रहे. पवन सिंह के इस गाने में प्रियांशु सिंह ने म्यूजिक दिया है. एक्टर उनसे काफी प्रभावित हुए. उन्होंने प्रियांशु को सोने की चेन गिफ्ट की. साथ ही उनका दुआ देते हुए कहा कि ऐसे ही नाम कमाओ और आगे बढ़ो.


इंस्टा पर पोस्ट किया वीडियो


प्रियांशु को गले लगाते हुए पवन सिंह ने कहा कि एक आदमी से कुछ नहीं होता है. गाने के सुपरहिट होने के पीछे पूरी टीम की मेहनत होती है. बोले कि दिल से मेहनत कर रहे, इसे और आगे बढ़ाना है ताकि ऑडियंस का ढेर सारा प्यार मिले. प्रियांशु ने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें पवन सिंह खुद उसे गोल्ड चेन पहना रहे हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि इस प्यार को क्या नाम दूं. बड़े भैया पिता तुल्य गार्जियन हमारे पावर पवन सिंह भैया जी को दिल से लव यू. उन्होंने इस गाने में अपनी आवाज़ देकर चार चांद लगा दी. साथ ही म्यूजिक कंपनी को खास धन्यवाद दिया.



प्रियांशु पवन के कई गाने का देते हैं म्यूजिक


पवन सिंह का गाना हरी हरी ओढ़नी में प्रियांशु ने म्यूजिक दिए हैं. वहीं एक्टर ने खुद इस गाने को गाया है. इस सॉन्ग में सपना चौधरी भी हैं. गाने के रिलीज होते ही धमाल मच गया था. हर कोई इस सॉन्ग पर रील्स बना रहा था. यूट्यूब पर इस गाने के मिलियन में व्यूज गए हैं. देखा जाए तो आजकर पवन सिंह के हर गाने में प्रियांशु ही म्यूजिक देते हैं. इसके पहले भी उनके कई सारे गाने हिट हो चुके हैं. भोजपुरी गाने का पब्लिक में अलग ही क्रेज है. खासकर पवन सिंह के गाने को लोग काफी पसंद करते हैं.


यह भी पढ़ें- तेजस्वी को CM बनाने की अटकलों के बीच उपेंद्र कुशवाहा ने छोड़ा ‘तीर’, डील को लेकर कही बड़ी बात, निकालेंगे नमन यात्रा