Pawan Singh News: भोजपुरी के पावरस्टार पवन सिंह काराकाट लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. इस सीट से उनकी मां प्रतिमा देवी ने भी नामांकन दाखिल किया है. इसको लेकर कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं कि उनकी मां अपने बेटे के खिलाफ क्यों मैदान में उतर गई हैं? इस पर खुद पवन सिंह ने जवाब दे दिया है. बुधवार (15 मई) को पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने इस पर अपना बयान दिया.


पवन सिंह बोले- 'हर इंसान सोच कर चलता है'


मां के नामांकन को लेकर पवन सिंह ने हंसते हुए पत्रकारों से कहा कि इसके पीछे की वजह क्या है ये हम ही बताएं? आप लोग थोड़ा नहीं सोच सकते हैं? हर इंसान अपने जीवन में कुछ सोच-समझकर चलता है. चलना भी चाहिए. चाहे वो हम हों या कोई और हो. इसके अलावा कोई और बात नहीं है.


17 मई तक नाम वापसी की है अंतिम तारीख


बता दें कि काराकाट संसदीय क्षेत्र के नामांकन पत्रों की जांच बुधवार (15 मई) को जिला निर्वाचन कार्यालय में संपन्न हुई है. काराकाट संसदीय क्षेत्र से 14 नामांकन पत्र ही वैध पाए गए हैं, जबकि 13 नामांकन पत्रों को रिजेक्ट कर दिया गया है. 17 मई को नाम वापसी की अंतिम तारीख है.


गौरतलब हो कि काराकाट लोकसभा सीट पर मुकाबला जबरदस्त होने वाला है. निर्दलीय पवन सिंह इस सीट से ताल ठोक रहे हैं. सामने एनडीए के प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा हैं. पवन सिंह ने साफ कर दिया है कि वह किसी भी कीमत पर अपना नामांकन वापस नहीं लेंगे. पवन सिंह ने कहा है कि जिस रास्ते पर वह निकल पड़े हैं तो निकल पड़े हैं. पीछे मुड़ने का सवाल ही नहीं पैदा होता है. उधर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि पवन सिंह की चर्चा सिर्फ मीडिया और सोशल मीडिया पर है. जो जमीन का आदमी है वोटर उसके साथ है.


यह भी पढ़ें- बिहार में 5वें चरण के चुनाव में 4 सीटों पर नए 'योद्धा' पुराने को देंगे टक्कर, दांव पर इन हस्तियों की किस्मत