Lok Sabha Elections Phase 5: लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में बिहार की पांच सीटों पर 20 मई को मतदान होना है. इनमें सीतामढ़ी, मधुबनी, सारण, मुजफ्फरपुर और हाजीपुर सीट शामिल है. मुजफ्फरपुर को छोड़ दें तो बाकी चार सीटों पर नए प्रत्याशी पुराने योद्धाओं को टक्कर दे रहे हैं. ऐसे में दिग्गज हस्तियों की किस्मत इस बार दांव पर है. देखना होगा कि नए प्रत्याशियों के सामने वह किस तरह चुनावी मैदान में खुद की साख बचाए रखते हैं.

Continues below advertisement

सारण में रूडी से रोहिणी का मुकाबला

सारण लोकसभा से बीजेपी के प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी हैं. उनका मुकाबला आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य से है. लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत कर रही हैं. आरजेडी ने अपने नए योद्धा को विजयी बनाने के लिए पूरी ताकत लगा रखी है. कई दिनों तक तो खुद लालू यादव ने छपरा में रुक कर प्रचार किया है.

Continues below advertisement

हाजीपुर सीट से पहली बार लड़ रहे चिराग

हाजीपुर सीट की अगर हम बात करें तो यहां से एनडीए प्रत्याशी चिराग पासवान का मुकाबला आरजेडी प्रत्याशी शिवचंद्र राम से है. पिछले चुनाव में यहां से एलजेपी के टिकट पर चिराग पासवान के चाचा पशुपति कुमार पारस चुनाव जीते थे. चिराग पासवान पहली बार हाजीपुर से चुनाव लड़ रहे हैं.

सीतामढ़ी में भी नए योद्धा के रूप में देवेश चंद्र ठाकुर चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे हैं. पिछले चुनाव में यहां से जेडीयू के सुनील कुमार पिंटू ने आरजेडी के अर्जुन राय को चुनाव हराया था. इसी तरह मधुबनी में भी पुराने योद्धा के मुकाबले नए योद्धा चुनावी अखाड़े में उतर गए हैं. पिछले चुनाव में मधुबनी से बीजेपी के अशोक यादव ने विकासशील इंसान पार्टी के बद्री पूर्वे को हराया था. इस चुनाव में अशोक यादव का मुकाबला नए योद्धा आरजेडी के अली अशरफ फातमी से है.

अजय निषाद को कांग्रेस ने दिया है टिकट

मुजफ्फरपुर के चुनावी अखाड़े की बात करें तो योद्धा तो पुराने हैं, लेकिन, पार्टियां बदल गई हैं. पिछले चुनाव में यहां से बीजेपी के अजय निषाद ने विकासशील इंसान पार्टी के राजभूषण चौधरी को पराजित कर विजय प्राप्त की थी. इस चुनाव में दोनों एक बार फिर आमने-सामने हैं. हालांकि, दोनों ने दल-बदल लिए हैं. अजय निषाद कांग्रेस के टिकट से चुनाव लड़ रहे हैं तो वहीं राजभूषण बीजेपी की ओर से मैदान में हैं.

यह भी पढ़ें- Chirag Paswan: 'सच यह है कि...', पशुपति पारस सहित abp न्यूज़ के चुनावी सवाल पर चिराग पासवान का बेबाक जवाब, पढ़ें