भोजपुरी इंडस्ट्री के पावरस्टार कहे जाने वाले पवन सिंह ने मंगलवार (30 सितंबर, 2025) को दिल्ली में एनडीए के नेताओं से मुलाकात की. बिहार चुनाव के बीच पार्टी से अपने रिश्ते को वो ठीक कर रहे हैं. राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा से दिल्ली में मिलने के साथ-साथ उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की. इस दौरान जेपी नड्डा और उपेंद्र कुशवाहा भी मौजूद रहे. मीटिंग के बाद पवन सिंह ने पहली प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सब बढ़िया होगा.

Continues below advertisement

उधर दूसरी ओर मुलाकात की तस्वीरों को उपेंद्र कुशवाहा ने अपने एक्स हैंडल से शेयर किया है. उन्होंने लिखा, "आज मेरे दिल्ली आवास पर भाजपा नेता श्री विनोद तावड़े जी और ऋतुराज सिन्हा की उपस्थिति में भोजपुरी स्टार श्री पवन सिंह जी से शिष्टाचार मुलाकात."

आरजेडी सांसद सुधाकर सिंह ने किया हमला

सियासी गलियारे में राजनीति भी शुरू हो गई है. भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह के आरएलएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के घर जाने पर आरजेडी सांसद सुधाकर सिंह ने कहा, "उपेंद्र कुशवाहा जो बिहार के कुशवाहा समाज के एक स्थापित नेता थे, बीजेपी ने उनके नेतृत्व को चुनौती दी और राजनीतिक ताकत को लगभग समाप्त करने के उद्देश्य से उन्होंने पवन सिंह को भाजपा की बी टीम के रूप में चुनावी मैदान में उतारा है."

सुधाकर सिंह ने कहा, "उपेंद्र कुशवाहा आज की तारीख में बिहार की राजनीति में अप्रासंगिक हो चुके हैं. उनकी सौदेबाजी की ताकत भी खत्म हो गई है. पवन सिंह अब किससे मिलते हैं, इसका कोई खास मतलब नहीं है, लेकिन भाजपा उनका इस्तेमाल करके कुशवाहा को किनारे लगाने में कामयाब रही."

यह भी पढ़ें- प्रशांत किशोर पर BJP का पलटवार, पार्टी ने पप्पू सिंह की उम्र पर उठाया सवाल, जानिए क्या कहा