Pawan Singh News: भोजपुरी सिनेमा के पावरस्टार कहे जाने वाले पवन सिंह इन दिनों चुनाव मैदान में पूरी तरह सक्रिय हो चुके हैं. पवन सिंह काराकाट लोकसभा क्षेत्र में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं. एक तरफ वो लगातार रोड शो कर रहे हैं और लोगों के बीच जा रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर उनके फैंस भी जोश में सेल्फी लेने के लिए उनके पास पहुंच रहे हैं. पवन सिंह लोगों का यह प्यार देखकर खुश तो हैं लेकिन उन्हें नुकसान भी हो रहा है.


दरअसल एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें पवन सिंह चुनावी रोड शो करते दिख रहे हैं. इस दौरान एक समर्थक उनकी महंगी कार पर सेल्फी लेने के लिए चढ़ जाता है. इतने में कार के आगे का शीशा टूट जाता है. पवन सिंह कुछ बोल नहीं पाते हैं लेकिन सिर जरूर पकड़ लेते हैं. फिर मुस्कुराते भी हैं. हालांकि चुनाव का समय है और पवन सिंह मैदान में हैं तो कुछ ना बोलना ही उन्होंने बेहतर समझा.






काराकाट लोकसभा क्षेत्र में खूब मेहनत कर रहे पवन सिंह


वायरल वीडियो कबका है इसकी पुष्टि एबीपी न्यूज़ नहीं करता है. माना जा रहा है कि यह काराकाट लोकसभा क्षेत्र का ही है. पवन सिंह इन दिनों काराकाट लोकसभा में खूब मेहनत कर रहे हैं. पवन सिंह ने साफ कर दिया है कि उनकी मां का आदेश है कि वह काराकाट लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ें. ऐसे में वह अपनी मां की बात को ठुकरा नहीं सकते और वह हर हाल में चुनाव लड़ेंगे.


बता दें कि पवन सिंह इस बार 2024 में चुनाव लड़ने के मूड में थे और बीजेपी के संपर्क में थे. बीजेपी ने उन्हें आसनसोल से टिकट दिया था जिस पर उन्होंने लड़ने से इनकार कर दिया. बिहार से उन्हें किसी लोकसभा क्षेत्र से टिकट नहीं मिला तो उन्होंने काराकाट लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी. 9 मई को नामांकन करने का भी ऐलान कर चुके हैं.


पवन सिंह ने जिस दिन से काराकाट में चुनाव लड़ने का ऐलान किया है उसके बाद से लगातार वह क्षेत्र में सक्रिय हैं. पवन सिंह जैसे ही लोगों के बीच जाते हैं तो उनके फैंस सेल्फी लेने के लिए पहुंच जा रहे हैं. युवा, महिलाएं, बच्चे सभी पवन सिंह की एक झलक पाने और उनके साथ फोटो खिंचवाने के लिए भी पहुंच रहे हैं. काराकाट में सातवें चरण में एक जून को वोटिंग होनी है.


यह भी पढ़ें- Mukesh Sahani: बीजेपी पर भड़के मुकेश सहनी, VIP सुप्रीमो बोले- 'BJP का काम चंदा दो हम धंधा देंगे'