Mukesh Sahani News: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की बेटी रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) ने सोमवार (29 अप्रैल) को सारण सीट से अपना नामांकन किया. इस दौरान सारण में चुनावी सभा का भी आयोजन किया  गया. इसमें वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी (Mukesh Sahani) बीजेपी पर खूब बरसे. उन्होंने कहा कि बीजेपी संविधान को बदलना चाहती है. आज संविधान खतरे में है.


मुकेश सहनी ने भारतीय जनता पार्टी को चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक पिछड़ा वर्ग का एक भी बच्चा है तब तक यह संविधान न कोई समाप्त कर सकता है और ना ही संविधान बदल सकता है. सारण के अलावा सहनी ने आज खगड़िया और वैशाली में भी चुनावी सभाओं को संबोधित किया.


मुकेश सहनी लगाया साजिश करने का आरोप


चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सहनी ने लोगों को बताया कि आज अगर एक मछुआरा का बेटा यहां मंच पर भाषण दे रहा तो यह संविधान की ताकत है. उन्होंने बीजेपी पर साजिश करने का आरोप लगाया. कहा कि इसी संविधान को बदलने की साजिश की जा रही है.


वीआईपी सुप्रीमो ने कहा कि जनता के चुने हुए एमएलए-एमपी को बीजेपी खरीद कर उस सरकार को गिरा दे रही है. क्या यही लोकतंत्र है? उन्होंने कहा कि यह जनता का भी अपमान है. आज दो राज्यों के मुख्यमंत्री जेल में है. सहनी ने कहा कि बीजेपी का काम ही रह गया है कि चंदा दो हम धंधा देंगे. चंदा नहीं दोगे तो जेल में डाल देंगे. यही आज इनका काम रह गया है.


मुकेश सहनी ने लोगों से महागठबंधन के प्रत्याशियों को जिताने की अपील की. कहा कि गरीबों की सरकार बनाइए जो गरीबों का कल्याण कर सके. उन्होंने कहा कि बीजेपी नहीं चाहती है कि गरीब का बेटा आगे बढ़े. बीजेपी चाहती है कि पिछड़ा, गरीब का बेटा गुलाम बना रहे.


यह भी पढ़ें- Randhir Singh: पूर्व विधायक रणधीर सिंह बोले- 'लालू ने मेरे साथ धोखा किया', RJD को दे दी खुली चुनौती