आराभोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) और उनकी पत्नी ज्योति सिंह (Jyoti Singh) के तलाक मामले में नया मोड़ आ गया है. आज बुधवार (13 मार्च) को आरा कोर्ट में तलाक के केस में तारीख थी. हालांकि खबर लिखे जाने तक वे दोनों कोर्ट नहीं पहुंचे थे. दोनों के बीच पिछले कई दिनों से समझौते को लेकर खबर आ रही थी. माना जा रहा है कि यही वजह है कि आज दोनों कोर्ट नहीं पहुंचे हैं.


ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि अब दोनों के बीच सेटलमेंट हो गया है. कानूनी रूप से भी जल्द इस पर मुहर लग सकती है. पावर स्टार पवन सिंह के करीबी और मैनेजर दीपक सिंह ने बुधवार को एबीपी न्यूज़ को दिए बयान में कहा कि पवन सिंह और ज्योति सिंह को आज कोर्ट में जाना था. अब पवन सिंह और ज्योति सिंह कभी कोर्ट नहीं जाएंगे. दोनों के बीच सुलह हो गई है. उन्होंने कहा कि वह अभी दिल्ली में हैं, लेकिन यह कंफर्म है कि अब दोनों कोर्ट नहीं जाएंगे. दोनों ओर के वकील कोर्ट में सुलहनामा समर्पित करेंगे या कर चुके होंगे.


जानिए अब तक इस मामले में क्या-क्या हुआ


बता दें कि पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह का आरा कोर्ट में तलाक का केस कई महीनों से चल रहा है. ज्योति सिंह ने पति पवन सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. आरा के फैमिली कोर्ट की जज श्वेता सिंह के सामने उन्होंने कई बार अपनी हाजिरी दी है. पवन सिंह के अधिवक्ता सुदामा सिंह और ज्योति सिंह के अधिवक्ता विशु दर पांडेय कोर्ट के सामने अपना पक्ष रख चुके हैं. पति-पत्नी कई बार कोर्ट पहुंचे भी हैं.


यह खबर सामने आई थी कि ज्योति सिंह ने पवन सिंह से तीन करोड़ रुपये और नोएडा में एक घर मांगा था. बता दें कि पवन सिंह की यह दूसरी शादी है. पहली पत्नी का देहांत हो चुका है. इसके बाद पवन ने उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के रहने वाले राम बाबू सिंह की पुत्री ज्योति सिंह से 7 मार्च 2018 को शादी की थी. बलिया के एक होटल में गुपचुप तरीके से शादी हुई थी.


पवन सिंह और ज्योति सिंह में अब हो गई सुलह


कई महीनों से चल रही तलाक की खबरों के बीच कुछ दिनों पहले ही एबीपी न्यूज़ ने बताया था कि अब इनके बीच समझौता हो गया है. उस वक्त पवन सिंह के मैनेजर ने एबीपी न्यूज़ से कहा था कि वे लोग चाहते हैं को दोनों के बीच समझौता हो जाए. इसके कुछ ही दिनों बात एक तस्वीर सामने आ गई जिसमें पवन सिंह और ज्योति सिंह दोनों साथ दिख रहे हैं. ज्योति सिंह ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर भी की है. इससे साफ झलक रहा है कि अब दोनों तलाक नहीं लेंगे.


यह भी पढ़ें- बिहार में शिक्षा विभाग की तैयारी देखिए, आज से 11वीं की परीक्षा और कबाड़ में फेंके मिले प्रश्न पत्र