पटना: शादी-विवाह समेत कई अन्य तरह के आयोजनों में बिहार में अक्सर लोग हर्ष फायरिंग करते हैं. कई बार लोगों की जान तक चली जाती है. पुलिस ने हर्ष फायरिंग को लेकर रोक लगा रखी है, लेकिन बिहार में कुछ लोग मानने को तैयार नहीं हैं. सोशल मीडिया पर हर्ष फायरिंग का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जो राजधानी पटना का बताया जा रहा है.


11 मार्च का बताया जा रहा है वीडियो


बताया जा रहा है कि यह वीडियो एक शादी समारोह का है. स्टेज पर नर्तकियों के साथ एक युवक फायरिंग करता है. यह वीडियो पटना के गोपालपुर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. वायरल वीडियो की पुष्टि एबीपी न्यूज़ नहीं करता है. यह वीडियो बीते 11 मार्च का बताया जा रहा है. इसको लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.






वायरल वीडियो में क्या है?


वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक शादी समारोह में खुशी के मौके पर युवक ताबड़तोड़ स्टेज पर चढ़कर फायरिंग करता है. स्टेज पर नर्तकियां हैं उनके हाथों में भी कट्टा दिख रहा है. वह भी हाथ में हथियार लेकर डांस कर रही हैं. फायरिंग का यह वीडियो पुलिस के पास भी पहुंचा है. पुलिस फिलहाल इस पूरे मामले में यह पता लगाने की कोशिश में जुटी है किस गांव का है. फायरिंग करने वाले युवक की भी पहचान की जा रही है.


एएसपी स्वीटी सहरावत ने कहा पुलिस कर रही जांच


वायरल वीडियो की जांच के लिए पुलिस की टीम लग गई है. इस पूरे मामले में एएसपी स्वीटी सहरावत कहा, "सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हर्ष फायरिंग का वीडियो गोपालपुर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. इसमें गोपालपुर थाना की टीम की ओर से वीडियो में दिख रहे व्यक्ति और घटनास्थल की पहचान की जा रही है. इस मामले में विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी."


यह भी पढ़ें- Patna Firing: फायरिंग से थर्रा उठा पटना, 3 युवकों को बदमाशों ने मारी गोली, पुनाईचक में मचा हड़कंप