पटना विश्वविद्यालय के अध्यक्ष बने आनंद मोहन, JDU के खाते में 4 तो ABVP को एक पद, छात्र राजद को झटका

Patna University Student Union Election 2022 Result: पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में कुल 54.53 प्रतिशत वोटिंग हुई. देखें किस पद से कौन जीता.

परमानंद सिंह Last Updated: 20 Nov 2022 03:57 AM

बैकग्राउंड

Patna University Chhatra Sangh Chunav: पटना विश्वविद्यालय में आज छात्र संघ का चुनाव होना है. आज ही मतदान के बाद काउंटिंग भी होगी. सुबह आठ बजे से लेकर दोपहर दो...More

छात्र राजद के हाथ खाली

अध्यक्ष पद, उपाध्यक्ष पद, संयुक्त सचिव और कोषाध्यक्ष पद पर जेडीयू के प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की. वहीं, महासचिव का एक पद बीजेपी समर्थित एबीवीपी के खाते में गया. छात्र राजद को झटका लगा. एक भी पद पर जीत नहीं हुई.