- होम
- इंडिया
- विश्व
- उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
- बिहार
- दिल्ली NCR
- महाराष्ट्र
- राजस्थान
- मध्य प्रदेश
- हरियाणा
- पंजाब
- झारखंड
- गुजरात
- छत्तीसगढ़
- हिमाचल प्रदेश
- जम्मू और कश्मीर
- बॉलीवुड
- ओटीटी
- टेलीविजन
- तमिल सिनेमा
- भोजपुरी सिनेमा
- मूवी रिव्यू
- रीजनल सिनेमा
- क्रिकेट
- आईपीएल
- कबड्डी
- हॉकी
- WWE
- ओलिंपिक
- धर्म
- राशिफल
- अंक ज्योतिष
- वास्तु शास्त्र
- ग्रह गोचर
- एस्ट्रो स्पेशल
- बिजनेस
- हेल्थ
- रिलेशनशिप
- ट्रैवल
- फ़ूड
- पैरेंटिंग
- फैशन
- होम टिप्स
- GK
- टेक
- ऑटो
- ट्रेंडिंग
- शिक्षा
पटना विश्वविद्यालय के अध्यक्ष बने आनंद मोहन, JDU के खाते में 4 तो ABVP को एक पद, छात्र राजद को झटका
Patna University Student Union Election 2022 Result: पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में कुल 54.53 प्रतिशत वोटिंग हुई. देखें किस पद से कौन जीता.
बैकग्राउंड
Patna University Chhatra Sangh Chunav: पटना विश्वविद्यालय में आज छात्र संघ का चुनाव होना है. आज ही मतदान के बाद काउंटिंग भी होगी. सुबह आठ बजे से लेकर दोपहर दो...More
अध्यक्ष पद, उपाध्यक्ष पद, संयुक्त सचिव और कोषाध्यक्ष पद पर जेडीयू के प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की. वहीं, महासचिव का एक पद बीजेपी समर्थित एबीवीपी के खाते में गया. छात्र राजद को झटका लगा. एक भी पद पर जीत नहीं हुई.
एक पद पर एबीवीपी की जीत हुई है. बीजेपी समर्थित एबीवीपी के विपुल कुमार को महासचिव के पद से जीत मिली है.
उपाध्यक्ष के पद पर छात्र जेडीयू के विक्रमादित्य सिंह 1329 वोट से जीते हैं. विक्रमादित्य को कुल 4055 वोट और एबीवीपी की प्रतिभा को 2726 वोट मिले हैं.
अध्यक्ष पद पर छात्र जेडीयू के आनंद मोहन जीते. 3710 वोट मिला है. एआईएसएफ एनएसयूआई गठबंधन के शाश्वत कुमार को 2517 वोट मिला है.
कोषाध्यक्ष के बाद अब एक और पद जेडीयू के खाते में चला गया है. 4787 वोट से संयुक्त सचिव पद पर छात्र जेडीयू की संध्या कुमारी जीती हैं. एबीवीपी के रवि करण को 2725 वोट आया है.
964 वोट से कोषाध्यक्ष पद पर रविकांत जीते. रविकांत को 4006 वोट और वैभव को 3042 वोट. जेडीयू से हैं रविकांत.
सेकेंड राउंड की गिनती के बाद जेडीयू से अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष और सचिव पद पर आगे होने के रुझान पर छात्र जेडीयू के कार्यकर्ता उत्साहित होकर नारा लगाते हुए विद्यापति भवन की ओर बढ़ने लगे. बैरिकेडिंग को पार करते हुए लगभग 50 मीटर दूरी तक आगे बढ़ गए. पुलिस ने खदेड़ा.
तीसरे राउंड की गिनती चल रही है. दूसरे राउंड के रुझान के बाद पीछे रहने वाले दलों के समर्थकों ने हंगामा किया. आर्ट्स कॉलेज से उत्तरी मंदिरी के पास जाप समर्थक हंगामा कर रहे हैं तो बीआईए के पास आइसा के कार्यकर्ता पीयू के कुलपति के जाने के बाद नारेबाजी करते दिखे. दक्षिण की ओर तारामंडल के पास भी पीछे रहने वाले दल के समर्थक हंगामा कर रहे हैं.
कुलपति काउंटिंग सेंटर पहुंचे थे. निकलने के बाद AISA ने उनकी गाड़ी को घेर लिया. फिर डंडा चलाया. कुलपति के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.
आइसा प्रत्याशी आदित्य को चोट लगी है. पुलिस लाठीचार्ज वो घायल हो गए. अंगूठे में चोट लगी जिसके बाद खून निकलने लगा.
दो राउंड की गिनती समाप्त हो चुकी है. तीसरे राउंड की गिनती शुरू हो गई है. तीसरा राउंड ही अंतिम राउंड है. इसके बाद घोषणा होगी.
पटना वीमेंस ट्रेनिंग कॉलेज (एक पद)- शालू (निर्विरोध)
पटना लॉ कॉलेज (एक पद)- मृत्युंजय कुमार (निर्विरोध)
पटना ट्रेनिंग कॉलेज (एक पद)- राज किशाेर (निर्विरोध)
कला एवं शिल्प महाविद्यालय (एक पद)- जीतू कुमार
मगध महिला कॉलेज (तीन पद)- माहिरा फातमा, प्रियंका कुमारी, ट्विंकल कुमारी
बीएन कॉलेज (तीन पद)- जितेंद्र कुमार, प्रकाश कुमार, शिवम कुमार
पटना कॉलेज (दो पद)- सलोनी सिंह, नीतीश कुमार
पटना साइंस कॉलेज (दो पद)- लक्ष्मण श्री, अमन कुमार
वाणिज्य महाविद्यालय (दो पद)- हर्षवर्द्धन, शिवम नयन
सोशल साइंस संकाय (दो पद)- धीरज कुमार, अंशुमाली कुमार मिश्रा
कामर्स, शिक्षा और ला संकाय (एक पद)- आदित्य आलोक
मानिवकी संकाय (एक पद)- अंकित कुमार
विकान संकाय (दो पद)- संंजीव कुमार
दूसरे राउंड की गिनती शुरू होते ही प्रत्याशियों के समर्थकों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. पुलिस अलर्ट मोड पर दिखी. मतदान केंद्र से 200 मीटर की दूरी पर तीन रास्तों में बैरिकेडिंग की गई है. बैरिकेडिंग के बाहर समर्थक शोर मचा रहे हैं.
पहले राउंड में सभी पांच पदों के लिए गिनती पूरी कर ली गई है. दूसरे राउंड की गिनती शुरू हो चुकी है. सभी पदों के लिए गिनती जारी है.
शांतिपूर्ण मतगणना की प्रक्रिया चल रही है. एक घटना पटना कॉलेज में हुई है. कुछ असामाजिक तत्वों ने फायरिंग की है. इसमें कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई है. पुलिस ने तीन अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की है. हम लोग अनुसंधान कर रहे हैं. तीन चरण में मतगणना होनी है. पहला राउंड पूरा हो गया है. दूसरा चल रहा है. एक सप्ताह बाद पटना कॉलेज की घटना पर हम लोग काम करेंगे. सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.
पहले राउंड में अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस के शाश्वत शेखर लगभग 40 वोटों से आगे हैं. दूसरे नंबर पर जेडीयू के आनंद मोहन हैं.
अध्यक्ष पद के लिए सात प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होना है. पहले राउंड की गिनती पूरी हो गई. अब दूसरे राउंड की गिनती शुरू होने जा रही है.
पटना आर्ट्स कॉलेज में जारी मतगणना के बीच पटना के एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों पहुंचे हैं. सुरक्षा व्यवस्था और तमाम चीजों की जानकारी भी ली.
अलग-अलग कमरे में गिनती हो रही है. काउंसलर की गिनती हो चुकी है. सारे पदों का रिजल्ट एक साथ ही घोषित किया जाएगा.
पटना आर्ट्स कॉलेज में अभी पहले राउंड की गिनती हो रही है. कुल तीन राउंड में गिनती होनी है. सभी पदों के लिए काउंटिंग शुरू हो चुकी है.
सबसे पहले अध्यक्ष पद की काउंटिंग हो रही है. 15 मतदान केंद्र के बॉक्स खुले थे. काउंटिंग पूरी हो जाने के बाद अब फिर 17 मतदान केंद्रों का बैलेट बॉक्स खोला गया है.
पटना के जिलाधिकारी ने कहा कि मतगणना खत्म हो जाने के बाद सर्टिफिकेट दिया जाएगा. जीते हुए प्रत्याशी जुलूस नहीं निकालेंगे. इस पर रोक लगाई गई है.
अभी 15 मतदान केंद्रों की गिनती जारी है. 52 मतदान केंद्र की कुल गिनती होनी है. डीएम ने कहा 2:30 बजे तक मतगणना पूरी होने की उम्मीद है.
पटना के डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह मतगणना स्थल पर पहुंचे. वहां उन्होंने काउंटिंग प्रक्रिया का जायजा लिया. इसके साथ ही छात्रों से इसे सही तरीके से पूरी होने तक शांति रखने की अपील भी की.
बैलेट बॉक्स के पहुंचते ही छात्र प्रत्याशियों की मौजूदगी में बैलेट बॉक्स खोला गया. गिनती शुरू होने के साथ ही वहां भीड़ भी एकत्रित होने लग गई. हालांकि पुलिस के पुख्ता इंतजाम हैं. इसके चलते बाकी छात्रों को बैरिकेडिंग से बाहर रखा गया है. वहां किसी को भी आने की परमिशन नहीं है. वहीं वोटों की काउंटिंग को लेकर कहा गया था कि तीन राउंड में काउंटिंग की जाएगी. एक राउंड में 17 बॉक्स खुलेंगे. सबसे पहले अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों के ही बॉक्स खोले गए. उस दौरान एबीवीपी, एनएसयूआई, आरजेडी और जेडीयू प्रत्याशी मौजूद रहे.
पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव की काउंटिंग प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. यहां सबसे पहले अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों का बैलेट बॉक्स खोला गया है. सभी कॉलेज के बैलेट बॉक्स के पटना आर्ट कॉलेज पहुंचने के बाद अब काउंटिंग चल रही. देर रात तक रिजल्ट आने की संभावना है. यहां पांच पदों के लिए पांच काउंटिंग हॉल निर्धारित किए गए हैं जहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम है. हालांकि काउंटिंग कुछ घंटे की देरी से शुरू हुई है.
पटना विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव को लेकर शनिवार दो बजे तक वोटिंग हुई. दो बजे वोटिंग खत्म होने के बाद चार बजे काउंटिंग शुरू होनी थी. अभी तक नहीं शुरू की गई है. हालांकि सभी कॉलेज के बैलेट बॉक्स पटना आर्ट कॉलेज पहुंच गए हैं. जल्द ही काउंटिंग की प्रक्रिया शुरू होगी. वहीं सभी प्रत्याशियों के समर्थकों को बुलाया गया है. जल्द मतगणना शुरू होने की घोषणा की गई है.
पटना यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ चुनाव की वोटिंग दो बजे समाप्त हो चुकी. चार बजे से काउंटिंग शुरू होनी थी. अभी तक कोई अपडेट नहीं है. पटना कॉलेज और वाणिज्य कॉलेज के बैलेट बॉक्स अभी तक नहीं पहुंचे हैं. काउंटिंग की प्रक्रिया पटना आर्ट कॉलेज में चलेगी. वहां खास सुरक्षा के इंतजाम हैं ताकि कोई अप्रिय घटना न घट सके.
पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव की वोटिंग दोपहर दो बजे खत्म हो गई. दो बजे तक पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में कुल 54.53% वोटिंग हुई. इसके साथ ही बाकी कॉलेज में वोटिंग प्रतिशत देखें:-
पटना वीमेंस कॉलेज- 68.7%
मगध महिला कॉलेज- 58.9%
बिहार नेशनल- 45.3%
पटना कॉलेज- 50.8%
साइंस कॉलेज- 58.7%
कॉलेज ऑफ आर्ट एंड क्राफ्ट- 81.9%
टाउन डीएसपी अशोक कुमार ने पुष्टि करते हुए कहा कि दो गुटों में पथराव हुआ है. मारपीट भी हुई है. तीन से चार राउंड फायरिंग भी की गई है. मामला लगभग दो बजे का है. उस वक्त चुनाव समाप्ति की ओर था तभी घटना घटी है. बता दें कि सभी मतदान केंद्रों पर चुनाव प्रक्रिया खत्म है. शाम चार बजे से मतगणना शुरू होगी. पटना के आर्ट कॉलेज में मतगणना की जाएगी.
पटना विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव चल रहा. इधर, पटना कॉलेज में दो गुटों के बीच मारपीट हुई है. इसके साथ ही फायरिंग होने की भी सूचना है. पांच से छह राउंड फायरिंग हुई है. पटना कॉलेज के एंट्रेस गेट के पास गोली चली है जिससे भगदड़ जैसी स्थिति हो गई. पुलिस फिलहाल मामले को शांत कराने में जुटी है. दो बजे वोटिंग की प्रक्रिया खत्म हो चुकी है. अब मतगणना के बाद रिजल्ट की घोषणा की जाएगी.
पटना जिला प्रशासन का दावा है कि सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं, लेकिन सुरक्षा की पोल खुलती दिखी. पटना वीमेंस कॉलेज में 5355 लड़कियां वोटर हैं. इस गेट पर मात्र दो होमगार्ड के जवान सुरक्षा में दिखे.
जन अधिकार पार्टी और आइसा के कार्यकर्ताओं ने पटना वीमेंस कॉलेज के बाहर जमकर हंगामा किया है. पुलिसकर्मियों द्वारा जेडीयू प्रत्याशी के समर्थन में मतदाताओं को रसगुल्ला भिजवाने का आरोप लगाकर ये हंगामा किया गया है.
- पटना ट्रेनिंग कॉलेज में 12 बजे तक 44 प्रतिशत मतदान
- पटना वीमेंस कॉलेज में 42.8 प्रतिशत तक मतदान
- बीएन कॉलेज में 12 बजे तक 41 प्रतिशत तक मतदान
- पटना कॉलेज में 12 बजे तक 29 प्रतिशत मतदान
- वाणिज्य महाविद्यालय में 25%
- पटना वीमेंस कॉलेज में 14%
- पटना कॉलेज में 8%
- मगध महिला कॉलेज में 12%
- पटना साइंस कॉलेज में 10%
मगध महिला कॉलेज में आठ मतदान केंद्र बनाए गए हैं. सभी पर लंबी-लंबी लाइन है. लड़कियों में मतदान को लेकर खासा उत्साह है. पटना वीमेंस कॉलेज में भी कुछ ऐसा ही नजारा है. वोट देने के लिए यहां भी लड़कियों की लंबी लंबी लाइन लगी है.
पटना विश्वविद्यालय के पटना कॉलेज में भी वोटिंग के लिए छात्र पहुंच रहे हैं. सुबह आठ बजे से वोटिंग शुरू हुई थी. पटना कॉलेज में पांच पोलिंग बूथ बनाए गए हैं.
इस चुनाव में 24,523 छात्र मत का प्रयोग करेंगे. छात्र संघ चुनाव को सही ढंग से कराने के लिए कॉलेज प्रशासन पूरी तरह सक्रिय है. पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. वोटिंग को लेकर छात्राओं में उत्साह दिख रहा है.
- आनंद मोहन
- प्रगति राज
- शाश्वत शेखर
- आदित्य रंजन
- मानसी झा
- साकेत कुमार
- दीपांकर प्रकाश
सुबह आठ बजे से वोटिंग का समय था लेकिन रफ्तार नहीं है. पटना कॉलेज में मतदान धीमी गति से हो रहा है. अभी तक 5% से भी कम वोट हुए हैं. रोल नंबर के अनुसार मतदान केंद्र खोजने में छात्रों को परेशानी हो रही है.
अभी तक मगध महिला में वोटिंग शुरू नहीं हुई है. कई अन्य केंद्रों पर भी कुछ इसी तरह की सूचना है. थोड़ी देर में वोटिंग शुरू हो जाएगी.
चुनाव को लेकर मतदान केंद्रों के बाहर चहल पहल बढ़ गई है. सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. एक मतदान केंद्र पर छह पदों के लिए छह बैलेट बॉक्स रहेंगे.
- हिंदी न्यूज़
- राज्य
- बिहार
- पटना विश्वविद्यालय के अध्यक्ष बने आनंद मोहन, JDU के खाते में 4 तो ABVP को एक पद, छात्र राजद को झटका