पटना: फुलवारी शरीफ दुष्कर्म (Phulwari Sharif Incident) मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. इस मामले को लेकर पटना के एसएसपी राजीव मिश्र (SSP Rajeev Mishra) ने शुक्रवार को बताया कि फुलवारी शरीफ में घटित घटना का उदभेदन हो गया है. घटना में अभी तक के अनुसंधान में एक ही अभियुक्त की संलिप्तता की बात आई है, जिसे पटना की पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है, उसने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. इस संबंध में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है और कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर साक्ष्य एकत्रित किए जा रहे हैं. इसके बाद इस मामले को लेकर विस्तृत जानकारी दी जाएगी.


पुलिस के लिए थी चुनौती


फुलवारी शरीफ में दुष्कर्म की घटना बिहार पुलिस के लिए चुनौती बन गई थी. इस मामले को लेकर पुलिस दिन रात जांच में जुटी हुई थी. पुलिस मुख्यालय भी इस कांड को लेकर एक्शन में था. पुलिस मुख्यालय द्वारा इस मामले की जांच के लिए एक महिला डीएसपी की नियुक्ति की गई थी. वहीं, पटना के एसएसपी राजीव मिश्र ने लापरवाही पाए जाने पर फुलवारीशरीफ थाने में तैनात एएसआई नरेश प्रसाद सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था. इसके साथ ही पुलिस ने आरोपी की पहचान बताने वाले को 50 हजार के इनाम देने की घोषणा की थी. एडीजी ने स्पीडी ट्रायल के तहत कार्रवाई करने की बात कही है.


दो नाबालिग बच्चियों का हुआ था रेप


बता दें फुलवारी शरीफ में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना हुई है. दो नाबालिग बच्चियों का अपहरण कर सोमवार को उनके साथ रेप किया गया. इस घटना के बाद एक बच्ची की मौत हो गई, जबकि दूसरी बच्ची का एम्स में इलाज जारी है. जिस बच्ची की मौत हुई उसका शव पास के खेत में मिला. जबकि दूसरी बच्ची उसी खेत में खून से लथपथ मिली थी.


ये भी पढे़ं: Phulwari Sharif Incident: फुलवारी शरीफ दुष्कर्म मामले को लेकर एक्शन में पुलिस मुख्यालय, ADG ने महिला DSP को सौंपी जांच की कमान