पटना: बिहार में फ्लोर टेस्ट (Floor Test) से एक दिन पहले रविवार (11 फरवरी) की रात तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के आवास पर पुलिस पहुंच गई. अचानक काफी संख्या में पुलिस बल के पहुंचने से आवास के बाहर जुटे कार्यकर्ताओं आक्रोशित हो उठे. पुलिस के पहुंचने की वजह है कि आरजेडी के विधायक चेतन आनंद (Chetan Anand) के भाई अंशुमान आनंद (Anshuman Anand) ने पटना के पाटलिपुत्र थाने में एक सनहा दर्ज कराया था. कहा था कि उनके भाई से परिवार का संपर्क नहीं हो पा रहा है. इसके बाद पुलिस पहुंची थी. इस पर बीजेपी ने तंज कसा है.


बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने रविवार की शाम पत्रकारों से बात करते हुए आरजेडी को निशाने पर लिया और कहा कि आप विधायकों को किडनैप कर लीजिएगा, किसी विधायक का भाई शिकायत करेगा तो पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी रहेगी? किसी भी विधायक को अपने घर में बांधकर रखिएगा तो पुलिस नहीं जाएगी? पुलिस अपना काम कर रही है.


'आरजेडी-कांग्रेस के पास आंकड़ा नहीं'


शाहनवाज हुसैन ने कहा कि जहां तक सवाल है फ्लोर टेस्ट का तो आरजेडी और कांग्रेस के पास आंकड़ा नहीं है. वो भ्रम फैला रहे हैं. बीजेपी, जेडीयू और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा मिलकर फ्लोर टेस्ट में बहुमत साबित करेगी. इसमें शक की गुंजाइश नहीं है. जो लोग उम्मीद पाले हुए हैं वो मायूस हो जाएंगे. हमारे आंकड़े हमारे नंबर से भी कई ज्यादा निकलने वाले हैं. कहा कि एनडीए के सारे विधायक संपर्क में हैं. कोई दूर नहीं है. भ्रम पैदा किया जा रहा है. कोई भ्रम में न रहे. आरजेडी और कांग्रेस के लोग मिसिंग हैं.


चेतन आनंद ने थाने को दिए आवेदन में क्या कहा है?


अंशुमान आनंद ने पाटलिपुत्र थाने को दिए आवेदन में कहा था कि उनके भाई चेतन आनंद आरजेडी से विधायक हैं. 10 फरवरी को वह घर से यह कहकर निकले थे कि एक जरूर मीटिंग में जा रहे हैं. शाम छह बजे उनके मोबाइल पर संपर्क हुआ और उन्होंने कहा था कि 7 बजे तक आ जाएंगे, लेकिन वह नहीं आए. अब उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है. परिवार के लोग चिंतित हैं. आवेदन में इस तरह की बातों को लिखते हुए भाई को खोजने का अनुरोध किया गया था. इसी के बाद पुलिस तेजस्वी आवास पहुंची थी. बता दें कि फ्लोर टेस्ट से पहले तेजस्वी यादव के आवास पर ही पार्टी के विधायकों को रोका गया था इसलिए चेतन आनंद भी यहीं थे.


यह भी पढ़ें- Bihar Floor Test: क्या तेजस्वी यादव बिहार में कर सकते हैं 'खेला'? जानें- क्या कहते हैं समीकरण?