Raxaul Property Dealer Shot In Sugauli: मोतिहारी जिले के सुगौली थाना क्षेत्र में एक प्रोपर्टी डीलर को अपराधियों ने चार गोली मार हत्या कर दिया. प्रोपर्टी डीलर अनूप सिंह रक्सौल हरैया थाना क्षेत्र के निवासी है, जो रविवार (11 फरवरी) को अपने घर से मोतिहारी के लिए जा रहे थे, तभी रास्ते मे सुगौली टोल प्लाजा के नजदीक अज्ञात अपराधियों ने चार गोली मारी, जिसके बाद घटना स्थल पर अचेत होकर प्रोपर्टी डीलर अनूप सिंह गिर गए.


घटना की सूचना मिलते ही सुगौली पुलिस घटना स्थल पहुच घटना की छानबीन में जुट गई. वहीं घटना स्थल से चार खोखा एवम एक जिंदा कारतूस बरामद किया है. सुगौली पुलिस ने स्थानीय चिकित्सक से प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए मोतिहारी रेफर किया गया. जहां डॉक्टर ने इलाज करते हुए गंभीर स्थिति देख बेहतर इलाज के लिए मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया. घायल प्रोपर्टी डीलर अनूप सिंह का मुजफ्फरपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई.


टोल टैक्स के नजदीक दिया घटना को अंजाम
घटना स्थल के प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो प्रोपर्टी डीलर अनूप सिंह रक्सौल से मोतिहारी की ओर कार पर सवार होकर जा रहा था. तभी स्कार्पियो पर सवार अज्ञात अपराधियों ने सुगौली छपवा टोल टैक्स के नजदीक घटना को अंजाम दिया. वहीं घटना में युवक को अपराधियों ने चार गोली मारी है.  मिर्तक अनूप सिंह बच्चे की बेहतर पढ़ाई के लिए अपने पत्नी व बच्चे संग मोतिहारी रहता था. हालांकि मिर्तक का पुस्तैनी घर जिले के पहाड़पुर थाना क्षेत्र के इंग्लिश गांव में है. अनूप सिंह रक्सौल में जमीन खरीद कर अपना घर बना लिया है. मिर्तक कि मां रक्सौल स्थित घर पर रहती है.


मोतिहारी ने एएसपी ने जल्द गिरफ्तारी का दिया आदेश
घटना के बारे में मोतिहारी सदर एएसपी शिखर चौधरी ने बयान जारी कर बताया कि वह घटना की जानकारी मिलते ही घटना स्थल पहुंच कर घटना की जानकारी स्थानीय लोगो से ली है. वहीं अज्ञात स्कार्पियो सवार अपराधियों ने निर्माणाधीन टोल प्लाजा पास घटना की अंजाम दिया है. साथ ही सुगौली थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार को निर्देश देते हुए सीसीटीवी पुटेज खंगाल अपराधियों को चिन्हित करते हुई जल्द से जल्द गिरफ्तार करने को कहा गया है.


ये भी पढ़ें: Rajya Sabha Election: राज्यसभा उम्मीदवारों की लिस्ट से बाहर होने के बाद सुशील मोदी की आई प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा