Patna News: राजधानी पटना में गुरुवार (17 अप्रैल, 2025) को एक अलग नजारा दिखा. भीड़ के बीच एक महिला पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह से मिलने के लिए पहुंच गई. उसने डीएम को अपना परिचय दिया. कहा, "सर नमस्ते सर! सर इधर सुनिए न…" इस पर डीएम ने जवाब दिया, "आपसे नहीं बात करेंगे." फिर महिला ने कहा, "सर हम यहां की पार्षद हैं." दोबारा जिलाधिकारी ने जवाब दिया, "नहीं बात करेंगे आपसे. चले जाइए हाईकोर्ट." 

Continues below advertisement

अब समझिए पूरा मामला क्या है. दरअसल गुरुवार को कंकड़बाग के बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी स्थित पार्क में सीएम नीतीश कुमार देश के पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की जयंती समारोह के मौके पर पहुंचे थे. स्थानीय लोगों ने विरोध करने की कोशिश की लेकिन पुलिस-प्रशासन ने रोक लिया. सीएम के जाते ही मौके पर मौजूद पटना डीएम को लोगों ने घेर लिया और हंगामा करने लगे. विरोध का कारण यह है कि चंद्रशेखर पार्क की जमीन को एक निजी शिक्षण संस्थान को आवंटित कर दिया गया है.

कोर्ट के आदेश से हुआ ऑक्शन: डीएम 

Continues below advertisement

डीएम चंद्रशेखर सिंह ने हंगामा कर रहे लोगों से कहा, "हम लोग जो प्रयास कर सकते थे कर लिया है. दो-दो बार हम लोग हाईकोर्ट गए. कोर्ट के आदेश से ही ऑक्शन हुआ है. आप लेना चाहते हैं तो आप ही ले लीजिए. हल्ला नहीं किया कीजिए."

इस पूरे मामले में जिलाधिकारी ने बताया चंद्रशेखर पार्क की जमीन को पटना हाईकोर्ट के आदेश के बाद एक निजी शैक्षणिक संस्थान को सौंपा गया है. उन्होंने कहा कि हम लोगों ने हाईकोर्ट में यह रिपोर्ट दी कि विद्यालय की यहां जरूरत नहीं है. स्थानीय लोग पार्क के रूप में उपयोग करते हैं. हम लोगों ने यह भी अध्ययन करके दिया कि इस क्षेत्र में दो किलोमीटर के दायरे में कई स्कूल हैं और स्कूल से ज्यादा जरूरत यहां पार्की की है लेकिन कोर्ट ने नहीं माना. इसके बाद हाउसिंग बोर्ड ने ऑक्शन किया है. हाउसिंग बोर्ड ने भी लैंड यूज चेंज करके भी कोर्ट को दिया था कि हम लोग पार्क बनाना चाहते हैं, लेकिन जो भी हुआ है कोर्ट के निर्णय पर हुआ है. अगर किसी को आपत्ति है तो कोर्ट जा सकता है.

यह भी पढ़ें- RJD MLA Ritlal Yadav: जेल भेजे गए विधायक रीतलाल यादव, जताई हत्या की आशंका, जानिए किसे ठहराया जिम्मेदार