पटना: जिले के बिहटा थाना क्षेत्र में बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने शनिवार को दिनदहाड़े थाना से महज कुछ ही दूरी पर लूट (Bihta Robbery) की बड़ी घटना को अंजाम दिया है. अपराधियों ने श्रीरामपुर टोला के पास महिंद्रा फाइनेंस कार्यालय से कर्मियों को बंधक बनाकर करीब 9 लाख की लूट कर फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई. साथ ही अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर इलाके में छापेमारी शुरू कर दी. वहीं, इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल हो गया है.


कर्मियों को अपराधियों ने दी धमकी


घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि चार की संख्या में नकाबपोश अपराधी पहले ग्राहक बनकर हथियार के साथ महिंद्रा फाइनेंस के ऑफिस में पहुंचे और कुछ काम को लेकर कर्मियो से बात करते हैं. इसके बाद अचानक अपराधियों ने हथियार निकालकर फाइनेंस के सभी स्टाफ को अपने कब्जे में लेकर मारपीट कर लॉकर में बंद कर दिया. इसके बाद अपराधियों ने कैश काउंटर से करीब साढ़े आठ लाख और अन्य सभी कर्मियों के पर्स से करीब 15 हजार निकाल कर फरार हो गए. साथ ही जाते जाते अपराधियों ने सभी स्टाफ को धमकी दी कि पुलिस को सूचना देने पर जान से मार देंगे.


सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस


घटना के बाद मौके वारदात पर कई थाने की पुलिस पहुंची और जांच में जुट गई. हालांकि घटना की जानकारी मिलने के बाद दानापुर के एएसपी अभिनव धीमान दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. इस लूट की घटना को लेकर एएसपी अभिनव धीमान ने बताया कि बिहटा थानाक्षेत्र के डोमनिया पुल से पहले श्रीरामपुर टोला के पास महिंद्रा फाइनेंस के कार्यालय में सुबह आधा दर्जन से अधिक अपराधी ग्राहक बनकर पहुंचे और फाइनेंसकर्मी को बंधक बनाकर लगभग आठ लाख 50 हजार नकद और कर्मियों के पास से लगभग 15 हजार रुपए लेकर फरार हो गए. फिलहाल घटना को लेकर कार्यालय में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच पुलिस कर रही है. पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी में जुटी हुई है.


ये भी पढ़ें: Controversial Post: सीवान के प्रोफेसर का विवादास्पद पोस्ट वायरल, पाकिस्तान-बांग्लादेश के समर्थन में लिखा 'जिंदाबाद'