छपरा: बिहार के छपरा में शुक्रवार की रात्रि में बदमाशों ने 35 वर्षीय युवक को दौड़ाकर तीन गोली (Chhapra News) मारी. गोली लगने के बाद युवक की हालत गंभीर देखते हुए उसे पीएमसीएच (PMCH) इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है. स्थानीय लोगों के अनुसार  युवक के रीड की हड्डी में दो गोली फंसी हुई है. घर से लगभग 700 मीटर दूरी पर उसे गोली मारी गई है. गोली लगने के बाद वह युवक बाइक चलाकर अपने घर पहुंचा. घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र की है. इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल हो गया है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मामले की छानबीन में पुलिस जुट गई है.


युवक को अपराधियों ने रास्ते में रोक कर मारी गोली


घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि सेविंग कराकर युवक घर लौट रहा था. इस दौरान अपराधियों ने रास्ते में रोक कर गोली मार दी. वहीं, जमीन विवाद में वारदात को अंजाम देने की बात सामने आई है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. गोली लगने के बाद प्राथमिक इलाज के लिए घायल युवक को छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसे डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया. घायल युवक की पहचान मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के जटवा गांव निवासी 35 वर्षीय परमेश्वर राय के रूप में हुई है. युवक ट्रांसपोर्ट के साथ जमीन के कारोबार से भी जुड़ा हुआ है.


पीड़ित ने दिया बयान


घायल युवक के द्वारा बताया गया कि वह घर लौट रहा था. इस दौरान चौरा बाजार से आगे चिमनी के पास एक बाइक पर तीन लोग सवार थे, जो देखते ही पीछा करने लगे और गोली चलाने लगे. गोली लगने के बाद भी भागते भागते घर पहुंचा. जहां से परिजनों के साथ सदर अस्पताल गया. तीन अपराधियों में से दो अपराधियों का चेहरा बंधे हुए थे जबकि एक अपराधी का चेहरा खुला हुआ था. वहीं, युवक को तीन गोली लगी है. अस्पताल में पुलिस ने मामले में फर्द बयान लिया. पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है. 


जल्द अपराधियों की होगी गिरफ्तारी- पुलिस


इस घटना के संबंध में मुख्य थानाध्यक्ष ने बताया कि जटवा गांव के पास एक युवक को अपराधियों ने गोली मार दी. फिलहाल घायल व्यक्ति को इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है. घायल व्यक्ति और उसके परिजनों के निशानदेही पर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है. जल्द ही पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार कर लेगी.


ये भी पढे़ं: Medal lao Naukri Pao: बिहार सरकार का बड़ा तोहफा,  81 खिलाड़ियों को नियुक्ति पत्र देंगे CM नीतीश, तेजस्वी भी होंगे साथ