पटना: पटना सविल कोर्ट में गुरुवार को तब अचानक हड़कंप मच गया, जब एक कुख्यात कैदी के फरार होने की खबर आग की तरह कोर्ट परिसर में फैल गई. इसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. मामला पटना के सिविल कोर्ट के एडीजे-13 का है, जहां बेउर जेल से पेशी के लिए कुख्यात अपराधी सोनू को गुरुवार की सुबह लाया गया था. इस दौरान कुख्यात सोनू ने पुलिसकर्मियों से बाथरूम जाने की बात कही और अचानक पुलिसकर्मी को धक्का देकर फरार हो गया.


घटना की जानकारी मिलते ही कोर्ट परिसर में तैनात पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया. वहीं, आनन-फानन में कुख्यात सोनू की तलाश शुरू कर दी गई. इस घटना के बाद सिविल कोर्ट के एंट्री और एग्जिट गेट को बंद कर दिया गया. फिर फरार कैदी की तलाश शुरू हुई. तलाशी में कुख्यात कैदी को कोर्ट बिल्डिंग के चौथे माले से धर दबोचा गया है. तब जाकर पुलिसकर्मियों ने चैन की सांस ली.


ये भी पढ़ें- Gaya Bank Loot: गया में SBI से 16 लाख रुपये की लूट, बैंक खुलते ही पहुंचे 5 अपराधी, ग्राहकों को बना लिया था बंधक


सोनू पर पुलिस कैद से फरार होने का मामला भी दर्ज


दरअसल, कुख्यत अपराधी सोनू वर्ष 2012 में बेउर जेल के पास कैदी वाहन पर बम फेंक कैदियों को छुड़ाने का प्रयास किया गया था. इस मामले का सोनू आरोपी है, जिसे पटना सिटी के मालसलामी थाना क्षेत्र से बीते वर्ष 2018 में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. वहीं, आज गुरुवार को सोनू ने कोर्ट में पेशी के दौरान फरार होने की नाकाम कोशिश की, जिसे पुलिस की तत्परता ने विफल कर दिया है. अब सोनू पर अन्य मामलों के अलावे कैद से फरार होने का मामला भी दर्ज कर लिया गया है.


ये भी पढ़ें- Bihar DElEd Result 2022: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने जारी किया DElEd स्क्रूटनी परीक्षा का रिजल्ट, इस वेबसाइट से करें चेक