पटना: फतुहा प्रखंड कार्यालय परिसर में स्थित डीएसपी आवास के पीछे और फतुहा थाना से महज 200 गज की दूरी पर शुक्रवार को एक 35 वर्षीय शख्स की पेड़ से लटकी लाश मिली है. युवक के शव को देखने से प्रतीत होता है कि अपराधियों ने उसकी हत्या कर आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की है. देखने में मृतक युवक का शव तीन-चार दिन पुराना लग रहा था.  उसके पैर घुटने से नीचे जमीन पर रखे थे. उधर, सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.


बच्चे बेर तोड़ने गए तो देखा शव


बताया जाता है कि बच्चे प्रखंड परिसर में डीएसपी आवास के पीछे झाड़ियों में बेर तोड़ने गए थे. तभी बच्चों की नजर झाड़ियों में पेड़ से लटकी लाश पर गई. बच्चों द्वारा शोर मचते ही और लोगों की भीड़ जमा हो गई. लोगों ने बताया कि प्रखंड मुख्यालय में डीएसपी आवास, बीडीओ आवास, पुलिस इंस्पेक्टर आवास, निबंधन कार्यालय होने के बावजूद अपराधियों ने इतनी बड़ी घटना को अंजाम दे दिया और किसी को भनक तक नहीं लगी. व्यक्ति के पास से आधार कार्ड, वोटर कार्ड, कुछ मोबाइल नंबर मिले हैं. शख्स के पैंट में प्राप्त आधार कार्ड और वोटर आईडी कार्ड से उसकी पहचान पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले के रूप दिघी, फांसी देवा गांव निवासी धरपरु राय के बेटे पुत्र तपन राय के रूप में मानी जा रही है. 


पुलिस फिलहाल पहचान नहीं कर पा रही


इस घटना को लेकर फतुहा थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि दस्तावेज और आधार कार्ड से पहचान की पूरी तरह पुष्टि नहीं हो पा रही है. उसमें लगी तस्वीर काफी पुरानी है. पुलिस अपने स्तर से पहचान का प्रयास करते हुए आगे की कार्रवाई में जुटी है. घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गई है कि एसडीपीओ कार्यालय के पीछे और बीडीओ आवास के पास किसने व्यक्ति की हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया है. पुलिस व्यक्ति की पहचान करने में जुटी है. मामले की जांच की जा रही है.


यह भी पढ़ें- NIA Raid: मोतिहारी में NIA की बड़ी रेड, हिरासत में तीन लोग, PFI सरगना के गिरफ्तार होने की सूचना