पटना: राजधानी पटना में प्रेम प्रसंग में एक लड़के की इतनी पिटाई हुई कि उसकी मौत हो गई. घटना कंकड़बाग थाना क्षेत्र के शालीमार मोड़ के पास की है. युवक को उसकी प्रेमिका के भाई ने पिटाई की. घटना शनिवार देर शाम की है. रविवार की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई तो परिजन युवक को एक प्राइवेट अस्पताल में ले गए जहां उसकी मौत हो गई. पूरा मामला पोस्टल पार्क के मुंशी भगत लेन का है. मृतक की पहचान छोटू कुमार (22 साल) के रूप में हुई है.


घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वहीं परिजनों ने लड़की के भाई चंदन और उसके दोस्त पर हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने फोन करने वाले दोस्त विकास को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने प्रेमिका और उसके पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ की है. मुख्य आरोपी प्रेमिका का भाई चंदन अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.


छोटू ने बताई पिटाई की बात


पूछताछ के दौरान छोटू की मां ने बताया कि उनके बेटे के दोस्त विकास ने फोन कर बुलाया था. वह पास में ही रहता है. उनका बेटा छोटू रात में घर आया तो वह खाना भी नहीं खाया. छोटू की भाभी ने खाना खाने के लिए पूछा तो उसने बताया कि उसके साथ इस तरह मारपीट हुई है. सुबह तक हालत बिगड़ने लगी. इसके बाद वे लोग उसे निजी अस्पताल लेकर गए. डॉक्टर ने बताया कि छाती, पेट और सिर में चोट है. इलाज के दौरान कुछ ही घंटे में रविवार को छोटू की मौत हो गई.


स्थानीय लोगों ने बताई पूरी घटना


स्थानीय लोगों का कहना है कि छोटू, उसका दोस्त विकास और उसकी प्रेमिका तीनों एक साथ जा रहे थे. शालीमार मोड़ के पास प्रेमिका का भाई चंदन आ गया और छोटू के साथ लोहे की रॉड से मारपीट करने लगा. विकास पहले बीच-बचाव कर छुड़ाने का प्रयास किया, लेकिन बाद में वो भी चंदन का साथ देते हुए छोटू के साथ मारपीट करने लगा. प्रेमिका सब देखती रही. अंत में जब छोटू बेहोश हो गया तो चंदन अपनी बहन को लेकर चला गया और विकास भी वहां से निकल गया. कंकड़बाग थानाध्यक्ष ने बताया कि हत्या का मामला दर्ज किया गया है. विकास को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. जल्द ही चंदन को भी गिरफ्तार किया जाएगा.


यह भी पढ़ें- बिहार में 4000 मठ-मंदिरों को भेजा गया नोटिस, तीन महीने के अंदर करना होगा ये काम, कानून मंत्री का निर्देश