Bihar News: पटना जंक्शन के पास पाल होटल के बिल्डिंग में गुरुवार को भयानक आग लग गई. धू धू कर होटल जल रहा है. मिली जानकारी के अनुसार अगलगी में अभी तक छह लोगों की मौत की सूचना है. 15 से ज्यादा लोग घायल हैं. वहीं, इमारत में अभी भी कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका है. बचाव कार्य जारी है. घटना की सूचना मिलने के बाद दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची हुई हैं. प्रशासन के कई अधिकारी पहुंचे हुए हैं. मौके पर लोगों की भीड़ भी जुट गई है.


मौके पर अफरा-तफरी का माहौल


पटना में रेलवे स्टेशन के पास एक इमारत में आग लग गई. इमारत में कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका है. बचाव प्रयास जारी है. बता दें कि पटना जंक्शन के समीप का इलाका काफी भीड़ भाड़ वाला इलाका है. घटनास्थल पर कई होटल हैं. ऐसे में आग से बड़ा नुकसान की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल आग पर काबू पाने के लिए अग्निशमन विभाग के कर्मी जुटे हैं. वहीं, आग की चपेट में कुछ वाहनों के भी आने की सूचना है. घटना के बाद पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई है. 


वहीं, बताया जा रहा है कि शार्ट सर्किट से आग लगी और इसके बाद सिलेंडर फट गया हालांकि कई सिलेंडर फटा इसकी पुष्टि नहीं हुई है.






मामले में सीनियर एसपी ने दी जानकारी


पटना जंक्शन के पास पाल होटल के बिल्डिंग में लगी आग में छह लोगों की मौत की पुष्टि पुलिस ने की है .पटना सिटी एसपी चंद्र प्रकाश ने एबीपी न्यूज़ को जानकारी देते हुए बताया कि कुल 15 लोग पीएमसीएच पहुंचे थे. जिसमें छह लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि कई अन्य काफी गंभीर स्थिति में हैं. 6 लोगों की स्थिति सामान्य है. हालांकि उन्होंने बताया कि अभी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है अभी और भी लोग फंसे हो सकते हैं. अग्निशमन की टीम हाइड्रोलिक पंप के सहारे बचाव राहत कार्य में जुटी हुई है.


ये भी पढ़ें: Bihar Crime: नालंदा में पुलिस ने प्रमोद हत्याकांड का किया खुलासा, आरोपी दोस्त ने बताई खौफनाक वारदात की कहानी