पटना: राजधानी पटना के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र स्थित सरिस्ताबाद इलाके की एक बिल्डिंग में बंद कमरे से महिला की लाश मिलने के बाद हड़कंप मच गया. गुरुवार (8 फरवरी) को सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची थी. बताया जा रहा है कि कमरा 15-20 दिनों से बंद पड़ा था. गुरुवार को कमरे से बदबू आने पर मकान मालिक ने गर्दनीबाग थाने को सूचना दी थी. इसके बाद पुलिस ने कमरे का ताला तोड़कर शव को निकाला. युवती की उम्र 22 साल के आसपास है. कमरा खोला गया तो शव जमीन पर पड़ा था. उसे चादर से लपेटा गया था.


सचिवालय डीएसपी सुशील कुमार ने बताया कि हम लोगों को कमरे से बदबू आने की सूचना मिली थी. मजिस्ट्रेट की तैनाती में ताला तोड़ा गया. प्रथम दृष्टया हत्या लग रहा है. मृतक महिला की पहचान हो गई है. बताया जा रहा है कि महिला शादीशुदा थी. वह पश्चिम बंगाल के वर्धमान थाना क्षेत्र की रहने वाली थी. उसका नाम कुसुम घोष बताया गया है. वह पटना कब और कैसे आई इन सभी बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है.


मकान मालिक ने बताई पूरी बात


घटना के संबंध में मकान मालिक दीपक कुमार उज्ज्वल ने कहा कि इस कमरे को लगभग डेढ़ महीना पहले एक लड़का गौतम कुमार और एक लड़की सौम्या अख्तर ने किराए पर लिया था. बताया था कि वे लोग एक कंपनी में इवेंट मैनेजर के रूप में काम करते हैं. उन दोनों ने अपना आधार कार्ड भी जमा किया है. लड़का गौतम कुमार रुकनपुरा पटना का रहने वाला है. लड़की सौम्या त्रिपुरा की रहने वाली है. कुछ दिन बाद वे दोनों एक लड़की को लेकर आए थे. उसका नाम कुसुम घोष था. इसके बाद कुछ दिन पहले ये लोग कमरा बंद कर फरार हो गए. उसके बाद यहां कभी नहीं आए.


बताया जा रहा है कि कुसुम घोष लगभग डेढ़ महीने से अपने घर वर्धमान से लापता थी. परिवार के लोगों ने कुसुम के लापता की सूचना वर्धमान थाने में दर्ज कराई थी. मामला दर्ज होने के बाद बीते 22 जनवरी को वर्धमान की पुलिस पटना पहुंची थी. लोकेशन के आधार पर गर्दनीबाग के सरिस्ताबाद गई थी, लेकिन कमरे में बाहर से ताला बंद देखकर पुलिस लौट गई थी.


यह भी पढ़ें- Bihar News: बांका में शादी के घर में पसरा मातम, 2 लोगों की डूबने से मौत, बाइक से लौट रहे थे, नहर में गिरे