पटनाः राजधानी पटना से सटे नौबतपुर के पुनपुन सुरक्षा बांध के पास सड़क किनारे खेत से एक महिला की लाश मिलने के बाद हड़कंप मच गया. बुधवार की सुबह शव को देखते ही लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. काफी देर के बाद शव की पहचान एक डेंटिस्ट विश्वजीत चतुर्वेदी की पत्नी रिमझिम चतुर्वेदी के रूप में की गई है. बताया जाता है कि रिमझिम पटना के एसके पुरी थाने के कृष्ण कुंज अपार्टमेंट में रहती थी. किसी अज्ञात ने गोली मारकर हत्या की है. पुलिस ने मौके से एक जिंदा गोली और महिला का कुछ सामान बरामद किया है.


बताया जाता है कि जिस तरह से महिला की हत्या की गई है उसे हाईप्रोफाइल मर्डर केस से जोड़कर देखा जा रहा है. पुलिस के अनुसार महिला मंगलवार की शाम ही पटना के सहदेव महतो मार्ग (श्री कृष्‍णापुरी) स्थित अपने आवास से निकली थी. रात बीत जाने के बाद भी जब वह घर नहीं लौटी तो परिवार के लोगों ने बुधवार की सुबह श्रीकृष्‍णापुरी थाने में लिखित सूचना दी.


यह भी पढ़ें- PM Garib Kalyan Anna Yojana: जानिए- 'प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना' से कितने करोड़ बिहारवासियों को होगा फायदा 


डॉक्टर की बहन ने की शव की पहचान


इसके बाद पता चला कि नौबतपुर में एक महिला की लाश मिली है. जांच में पता चला कि वह शव रिमझिम का ही है. महिला की लाश की तस्वीर सामने आने के बाद उसके पति डॉ. विश्वजीत चतुर्वेदी की बहन श्वेता पाठक ने पहचान की. श्वेता पाठक ने इस मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी. इसके बाद डॉ. विश्वजीत चतुर्वेदी के परिजन नौबतपुर थाने पहुंचे.


ब्यूटी पार्लर चलाती थी रिमझिम


मिली जानकारी के अनुसार रिमझिम अपने अपार्टमेंट से थोड़ी ही दूरी पर अपना ब्यूटी पार्लर चलाती थी. मंगलवार की शाम रिमझिम के मोबाइल पर किसी का फोन आया और वह बिना कुछ बताए पार्लर से चली गई. डॉ. विश्वजीत उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के रहने वाले हैं.



यह भी पढ़ें- बिहारः ललन सिंह के निशाने पर रहे लालू यादव, ‘15 साल बेमिसाल’ कार्यक्रम में नहीं पहुंचे JDU के एक भी मंत्री या विधायक