पटना: राजधानी पटना में कुछ दिनों से ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए हर कदम उठाए जा रहे हैं. हर चौक चौराहों पर कैमरों की नजर है. एक तरह से अभियान चल रहा है. अगर आपने ट्रैफिक नियम तोड़े तो सीधे फोन पर चालान पहुंच जाएगा. हर दिन ऐसा हो भी रहा है. खुद पुलिस जागरूक करने के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट भी कर रही है लेकिन इन सबके बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) शायद अंजान हैं, तभी तो बिना सीट बेल्ट के ही पटना की सड़कों पर घूम रहे हैं.


नीतीश कुमार का जो वीडियो सामने आया है उसमें दिख रहा है कि उन्होंने सीट बेल्ट नहीं लगाया है. यह वीडियो रविवार (27 अगस्त) का है. दरअसल आईपीआरडी सीएम नीतीश कुमार से जुड़ी गतिविधियों को मीडिया तक पहुंचाता है. इसी कम्र में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने सीएम नीतीश कुमार के पटना भ्रमण को लेकर जानकारी दी और एक वीडियो भी साझा किया. इसमें सीएम नीतीश कुमार बिना सीट बेल्ट पहने दिख रहे हैं.



बढ़ते जलस्तर का जायजा भी लिया


सीएम नीतीश कुमार ने आज ही पटना के आसपास गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर का जायजा लिया. नीतीश कुमार अटल पथ होते हुए जेपी गंगा पथ से रानी घाट, पटना लॉ कॉलेज गंगा घाट, गोलकपुर बालू घाट, बहरवा घाट एवं गांधी घाट के आसपास के इलाकों में गंगा नदी के जलस्तर की स्थिति का जायजा लिया.


बीजेपी ने बाबा बागेश्वर की दिलाई याद


वीडियो सामने आने के बाद बीजेपी ने तंज कसा है. बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार पुल-पुलियों का निरीक्षण करें, बिहार का दौरा करें लेकिन कम से कम सीट बेल्ट लगा लीजिए. बाबा बागेश्वर आए तो आपने सीट बेल्ट के लिए फाइन लगा दिया है. कैसा कैमरा लगा है कि मुख्यमंत्री का फाइन नहीं कट रहा और आम आदमी का फाइन कट रहा है. इसका मतलब पोसुआ कैमरा है, जिसका चाहता है उसी का फाइन काटता है.


'फाइन देकर नियम का पालन करिए'


अरविंद सिंह ने कहा कि ट्रैफिक नियम सबके लिए बराबर होता है. चाहे सीएम हो या आम जनता, इसलिए सीट बेल्ट लगाइए. एक बार आप भी फाइन देकर ट्रैफिक नियमों का पालन कीजिए. वहीं इस मामले में एबीपी न्यूज़ ने ट्रैफिक एसपी पूरन कुमार झा से बात की तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस वीडियो के बारे में कोई जानकारी नहीं है.


यह भी पढ़ें- Watch: 'पलटू कुमार का अध्याय समाप्त होगा…', अश्विनी चौबे का CM नीतीश पर निशाना, बताया कितनी सीटें आएंगी