Patna News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मरीजों को बड़ी सौगात दी. उन्होंने शनिवार को पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (PMCH) की एक नयी इमारत का उद्घाटन किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता जताई. अधिकारियों ने बताया कि इमारत में दो टावर, 1,117 बिस्तर हैं और ये आधुनिक चिकित्सा तकनीक व रोगी-अनुकूल सुविधाओं से सुसज्जित है.

इस अवसर पर कुमार ने कहा, 'यह सिर्फ एक इमारत नहीं है, यह बिहार के लोगों के लिए एक प्रतिबद्धता है.' मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया, दोनों टावरों में उपलब्ध चिकित्सा सेवाओं में गहन देखभाल इकाइयां, निजी कमरे, एयर एम्बुलेंस और प्रमुख सुविधाओं के लिए समर्पित बाह्य रोगी विभाग (ओपीडी) शामिल हैं. बयान में आगे कहा गया है कि बुनियादी ढांचे में स्वच्छ प्रतीक्षा क्षेत्र, लिफ्ट और रैंप भी शामिल हैं ताकि मरीजों और परिचारकों के लिए पहुंच में सुधार हो सके.

पीएमसीएच में बेड क्षमता का विस्तार

बयान के अनुसार, “सभी टावरों का निर्माण कार्य पूरा हो जाने के बाद, पीएमसीएच की कुल क्षमता 5,460 से अधिक बिस्तरों की होगी. 5,545 करोड़ रुपये की परियोजना मार्च 2027 तक पूरी होने की उम्मीद जताई गई है. परियोजना का कार्य पूरा होने के बाद पीएमसीएच देश का सबसे बड़ा अस्पताल होगा.'

मुख्यमंत्री ने नयी इमारत का किया उद्घाटन

गौरतलब है कि स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने के लिए राज्य सरकार निरंतर प्रयासरत है. राज्य के अस्पतालों में डॉक्टरों की भर्ती, चिकित्सा उपकरणों की उलब्धता और मरीजों को सुविधा दिलाने की कवायद जारी है. पीएमसीएच बिहार का नामी गिरामी अस्पताल है. यहां इलाज कराने दूर-दूर से मरीज पहुंचते हैं. मरीजों की सुविधा के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पीएमसीएच की नयी इमारत का उद्घाटन कर बड़ी सौगात दी. उन्होंने पीएमसीएच पुनर्विकास परियोजना को निर्धारित समय में पूरा करने का आदेश दिया. 

ये भी पढ़ें- पटना में 4 मई को फिर जुट रहे महागठबंधन के महारथी, NDA को रोकने के लिए महा प्लान तैयार!