Bima Bharti Resigned From Membership Of Assembly: पूर्णिया के रुपौली से विधायक रहीं बीमा भारती ने विधायकी के पद से इस्तीफा दे दिया. इससे पहले वो जेडीयू पार्टी से इस्तीफा देकर आरजेडी में शामिल हुईं थीं. अब उन्होंने विधायक पद से भी इस्तीफा दे दिया है. चुनाव आयोग ने उनके इस्तीफे को मंजूर कर लिया गया है. अब बीमा भारती लोकसभा चुनाव के लिए मैदान में उतर चुकी हैं. 


विधानसभा सचिवलाय ने जारी की अधिसूचना


बिहार विधानसभा सचिवलाय ने इसको लेकर अधिसूचना भी जारी कर दी है. अब रुपौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव होगा, क्योंकि उनके इस्तीफा देने के बाद यह सीट खाली हो गई है. इस समय बीमा भारती पूर्णिया से आरजेडी की टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही हैं. पूर्णिया से बीमा भारती को टिकट देने को लेकर महागठबंधन में काफी उठा-पटक भी हुई थी, क्योंकि ये सीट कांग्रेस चाहती थी. 


वहीं अब रुपौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए कौन सी पार्टी अब किसे उम्मीदवार बनाएगी ये देखने वाली बात होगी. सीट जेडीयू की थी इसलिए एनडीए से उम्मीदवार भी जेडीयू का ही हो सकता है, लेकिन महागठबंधन अब इस सीट के लिए किस पर भरोसा करता है ये देखना होगा. उम्मीद है की लोकसभा चुनाव के साथ ही इस विधानसभा सीट पर चुनाव करा लिए जाएं. 


बीमा भारती का राजनीतिक करियर? 


बीमा भारती पूर्णिया के रुपौली से साल 2000 में पहली बार निर्दलीय चुनाव जीती थीं. 2005 में आरजेडी के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ीं और हार गईं. इसके बाद अक्टूबर 2005 के मध्यावधि चुनाव में जीत हासिल की और जदयू में शामिल हो गईं. तब से लगातार वो विधायक थीं. नीतीश कैबिनेट में वो मंत्री भी रहीं. लेकिन इस साल 2024 में लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए उन्होंने जेडीयू से इस्तीफा देकर आरजेडी ज्वाइन कर लिया और अब पूर्णिया सीट से सांसद बनने के लिए जोर आजमाइश कर रही हैं. 


ये भी पढ़ेंः Bihar Lok Sabha Elections: RJD ने सीवान सीट से नहीं उतारा प्रत्याशी, सियासी खेल के पीछे क्या है प्लान?