Crime News: पटना से गुरुवार (16 मई) की रात मुंबई के लिए खुली जनता एक्सप्रेस ट्रेन से लावारिस हालत में मिले एक लाल बैग ने यूपी तक कोहराम मचा दिया. लाल रंग का सूटकेस ट्रेन के जेनरल डिब्बे से मिला. इस बैग से खून निकलता देख किसी यात्री ने रेल पुलिस को जानकारी दी थी. शुक्रवार (17 मई) की सुबह करीब सात बजे यूपी के चुनार रेलवे स्टेशन पर जब सूटकेस खुला तो पुलिस के होश उड़ गए.


लाल रंग के ट्राली बैग में एक महिला की सिर कटी लाश थी. उसकी उम्र करीब 25 साल के आसपास होगी. शरीर पर केवल पेटीकोट और ब्लाउज था. हाथ में गोल्डन कलर की चूड़ी और पैर में बिछिया थी. पुलिस शव को लेकर कानूनी कार्रवाई में जुटी है. प्रथम दृष्टया महिला विवाहित लग रही थी.


सुबह सात बजे चुनार स्टेशन पर खोला गया बैग


लावारिस बैग की सूचना पर चुनार रेलवे स्टेशन पर सुबह सात बजे आरपीएफ चुनार इंस्पेक्टर मो. सालिक और जीआरपी चौकी प्रभारी रमाशंकर यादव मौके पर पहुंचे. जनता एक्सप्रेस के पीछे जेनरल बोगी से लाल रंग के बड़े से बैग को बरामद किया गया. बताया जाता है कि ट्राली बैग से खून निकलता देख किसी यात्री ने रेलवे कंट्रोल रूम को सूचना दी थी.


यह ट्रेन पटना से खुली थी और लगभग दो घंटे विलंब से चल रही थी. ट्रेन पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन को क्रॉस कर चुकी थी. लिहाजा ट्रेन के अगले पड़ाव मिर्जापुर के साथ ही चुनार को अवगत कराया गया था. चुनार में इस ट्रेन के पहुंचने का समय सुबह पांच बजे है लेकिन दो घंटे लेट होने के कारण सात बजे पहुंची थी.


उधर जीआरपी चुनार ने फोन पर कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और कार्रवाई की जा रही है. हालांकि बयान देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि उच्च अधिकारी ही बयान देंगे. रेलवे के क्षेत्राधिकारी और पुलिस अधीक्षक इलाहाबाद में बैठते हैं.


(इनपुट: अनुज श्रीवास्तव)


यह भी पढ़ें- Jija Sali Suicide: अररिया में थाने में जीजा-साली की मौत, हिरासत में थे दोनों, लोगों ने आगजनी की, कई पुलिसकर्मी घायल