Ahmedabad Air India Plane Crash: पटना की एयर होस्टेस मनीषा थापा की अहमदाबाद प्लेन दुर्घटना में मौत हो गई है. मनीषा थापा मूल रूप से नेपाल के विराटनगर की रहने वाली थी, लेकिन उनके पिता राजू थापा जिला पुलिस में बेगूसराय में पदस्थापित हैं. प्रारंभ से ही उनके परिवार के सभी लोग बीएमपी एवं जिला बल में रहने के कारण मनीषा का जन्म पटना में ही हुआ था.
पटना एयरपोर्ट पर इंडिगो में हुई थी पहली ज्वाइनिंग
मनीषा थापा की मां लक्ष्मी थापा एक घरेलू महिला हैं. एक भाई अमित थापा अभी पढ़ाई कर रहे हैं. मनीषा थापा ने सबसे पहले पटना में ही इंडिगो में ज्वाइन किया था. इसके बाद उन्होंने आकाश और फिर एयर इंडिया में एयर होस्टेस के रूप में जॉब कर रही थीं. पटना के गांधीपुरम कॉलोनी, जगदेव पथ के नजदीक वह अपने माता-पिता के साथ वर्षों से रह रही थीं.
बता दें कि अहमदाबाद में हुए भीषण विमान हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. इस दुखद हादसे में 265 लोगों की जान चली गई, बिहार की राजधानी पटना की रहने वाली एयर होस्टेस मनीषा थापा भी शामिल हैं. मनीषा एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 में अपनी ड्यूटी निभा रही थीं, तभी यह हादसा हुआ. उनकी असामयिक मौत से न सिर्फ उनका परिवार बल्कि पूरा जगदेव पथ इलाका शोक में डूब गया है.
अहमदाबाद से लंदन के लिए रवाना हुआ था विमान
यह दिल दहला देने वाली घटना गुरुवार को हुई थी. जब एयर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान अहमदाबाद से लंदन के लिए रवाना हुआ था, लेकिन उड़ान भरने के दो मिनट बाद ही विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, इस हादसे में अब तक 265 लोगों के मरने की पुष्टि हो चुकी है, मृतकों में 241 यात्री और चालक दल के सदस्य शामिल हैं, जबकि 5 लोग उस मेडिकल हॉस्टल के लोग थे, जिस पर विमान गिरा था.
ये भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर में रेप करने की नीयत से घर में घुसा था शख्स, महिला ने काट दिया प्राइवेट पार्ट, अस्पताल में भर्ती