Tej Pratap Yadav: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव भक्ति और पूजा-पाठ के लिए भी जाने जाते हैं. कभी वे वृंदावन पहुंच जाते हैं तो कभी किसी और भक्ति स्थल पर चले जाते हैं. हाल ही में अनुष्का यादव को लेकर जब वे विवादों में घिरे तो पिता लालू ने एक्शन लिया और पार्टी-परिवार से बाहर कर दिया. अब तेज प्रताप ने शुक्रवार (13 जून, 2025) को अपना एक वीडियो शेयर किया है जो वाराणसी (बनारस) का है. वीडियो देखकर यही कहा जा सकता है कि तेज प्रताप यादव अब फिर से अपने 'अवतार' में आ गए हैं.
तेज प्रताप यादव ने एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है, "बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद हो, मां गंगा का निर्मल पवित्र घाट हो, पूरी दुनिया को मैं भूल जाऊं और बनारस में मेरा भोला मुझे याद हो, हर हर महादेव बोलना ही होगा."
'न घर का रहे न घाट का…'
तेज प्रताप यादव ने जैसे ही अपना ये वीडियो पोस्ट किया तो यूजर्स भी कमेंट करने के लिए कूद पड़े. एक यूजर ने लिखा, "हर हर महादेव, तेज प्रताप यादव जी! काशी का तापमान आपके घर के तापमान से कम ही होगा. जब से आपको लालू यादव ने घर से निकाला है और आपके कच्चे चिट्ठे उद्घाटित हो गए हैं, तब से आप इधर-उधर मकना रहे हैं. चैन इक पल नहीं, और कोई हल नहीं. आदमी को कभी भी इस तरह का काम न करना चाहिए कि वह न घर का रहे न घाट का. कहावत का अंग बनकर रह जाए. खैर! महादेव आपका कल्याण करें. आपको सद्बुद्धि मिले. साहस मिले."
तेज प्रताप के सपने में आ चुके हैं भगवान
बता दें कि तेज प्रताप यादव अपने अनोखे अंदाज से अक्सर चर्चा में रहते हैं. कभी वे कृष्ण के रूप में नजर आते हैं तो कभी उनके सपने में भगवान आ जाते हैं. जब मंत्री थे तो साइकिल से ही मंत्रालय पहुंच जाते थे. एक बार उन्होंने अपने सपनों के बारे में जिक्र करते हुए यह कहा था कि 22 जनवरी को भगवान राम अयोध्या नहीं आएंगे. एक बार कहा था कि उनके सपने में मुलायम सिंह यादव आए थे. इस तरह वे अक्सर सुर्खियां बटोरते रहे हैं.