पटना: बॉलीवुड मूवी पठान (Pathan Movie) के रिलीज होते ही बवाल मच गया है. बिहार में कहीं मूवी देखने के लिए टिकट्स को लेकर मारा मारी हो रही तो कहीं फिल्म का जोरदार विरोध हो रहा है. इधर, बिहार के सियासी गलियारों से भी फिल्म पर प्रतिक्रिया आ रही है. बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल (Haribhushan Thakur Bachol) ने दीपिका और शाहरुख की मूवी पठान का विरोध किया है. इतना ही नहीं एक्टर्स पर जमकर हमला भी बोला है. शाहरुख खान (Shahrukh Khan) को बचौल ने पीएफआई का एजेंट बताया तो दीपिका पादुकोण को टुकड़े-टुकड़े गैंग का सदस्य बताया है.


‘पठान के लोग आईएसआईएस के एजेंट’


बचौल ने कहा कि इसमें भगवा कपड़े में दीपिका पादुकोण है. गलत दृष्य दिखाया गया है. भगवा रंग त्याग, तपस्या का प्रतीक है. इस फिल्म की अभिनेत्री दीपिका पादुकोण टुकड़े टुकड़े गैंग की सदस्य है. दीपिका सिर्फ जेएनयू हा क्यों गई थी? कई जगह घटनाएं हुई हैं वहां क्यों नहीं गई. आगे कहा कि शाहरुख खान पीएफआई के सदस्य हैं. भारत को गुलाम राष्ट्र बनाना चाहते हैं. इस फिल्म के लोग आईएसआईएस के एजेंट हैं. गजवा ए हिंद के समर्थक हैं. हिन्दूओं और  हिन्दुत्व को गाली देने, अपमानित करने वालों को अंजाम भुगतना होगा. 


‘मुसलमानों को खुश करने के लिए बनी ये फिल्म’


आगे कहा कि पठान फिल्म से हिन्दू भावना आहत हुई है. सनातन संस्कृति का मजाक बनाया गया है. यह लोग एक विशेष वर्ग मुसलमानों को खुश करने के लिए ये फिल्म बनाए हैं. बता दें कि पठान बुधवार को रिलीज हो गई है. मूवी के लिए अगले तीन से चार दिनों की एडवांस बुकिंग भी हो गई है. विश्व हिंदू परिषद,  बजरंग दल इसका विरोध कर रहे हैं. फिल्म के टाइटल का भी विरोध हो रहा है. बेशर्म रंग गाने में दीपिका पादुकोण ने जो भगवा आउटफिट  पहना उससे संगठनों को दिक्कत है.


हिन्दू भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा है. सनातन संस्कृति, हिंदुत्व को बदनाम करने के भी आरोप लगाए जा रहे हैं. सोशल मीडिया पर दीपिका की तस्वीर वायरल की जा रही है कि पठान फिल्म का बहिष्कार करो. वैसे फिल्म में से आपत्तिजनक दृश्यों को हटा दिया गया है. उसके बाद फिल्म रिलीज हुई है.


यह भी पढ़ें- Purnea News: पूर्णिया में महिला से बस में रेप की कोशिश, मनचले यहां-वहां छूने लगे तो खिड़की से कूदी, गंभीर हालत में भर्ती