पटना: केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस (Pashupati Kumar Paras) की पार्टी के नेता पर एक युवती ने छेड़खानी का आरोप लगाया है. राष्ट्रीय लोक शक्ति पार्टी के कोषाध्यक्ष और मीडिया प्रभारी सुनील सिन्हा के खिलाफ पटना के बुद्धा कॉलोनी थाने में केस दर्ज किया गया है. बीते बुधवार (11 अक्टूबर) की रात युवती ने लिखित शिकायत की है. इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है.


पीड़ित युवती ने बताया है कि सुनील सिन्हा उसे चेंबर में बुलाकर आपत्तिजनक बातें कर रहे थे. अश्लील हरकतें करने लगे. इसका जब युवती ने विरोध किया तो उसे बाहर निकालकर सरेआम उसके साथ मारपीट की कोशिश की गई. इस पर कुछ कर्मचारियों ने बीच-बचाव किया. युवती ने कहा कि सुनील कुमार सिन्हा कई तरह के गलत ट्रांजैक्शन अपने कर्मचारियों के खाते से करते हैं. बुद्धा कॉलोनी थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला दर्ज कर दिया गया है. हम लोग जांच में जुटे हैं.


सुनील सिन्हा के यहां काम करती है युवती


सुनील सिन्हा का एक वीडियो भी सामने आया है. इसमें सुनील सिन्हा किदवईपुरी इलाके में एक होटल के गेट के पास एक लड़का और लड़की के साथ धक्का-मुक्की कर रहे हैं. इस दौरान सुनील सिन्हा के साथ बिहार पुलिस का जवान भी बॉडीगार्ड के रूप में दिख रहा है. इस दौरान वीडियो में दिख रहा है कि किसी चीज को लेकर विवाद हो रहा है. लड़की ने कहा कि सुनील सिन्हा का यूट्यूब चैनल चलता है. वह वहां काम करती है.


विवादों से सुनील सिन्हा का पुराना नाता


बता दें कि सुनील सिन्हा पहले भी कई मामलों में विवादों में घिरे रहे हैं. अगस्त 2022 में निगरानी की टीम ने भ्रष्ट इंजीनियर को घूस लेते रंगे हाथों पकड़ा था जिस पर निगरानी ने सुनील सिन्हा को पैरवी करने और भ्रष्ट इंजीनियर के साथ मिलीभगत का आरोप लगा था. अब एक और मामला उनके खिलाफ आ गया है. युवती के इन आरोपों पर सुनील सिन्हा का पक्ष आने के बाद हम उसे भी रखेगे.


यह भी पढ़ें- Patna News: पशुपति पारस के करीबी पर भ्रष्टाचारी को सहयोग का आरोप, SVU ने भेजा नोटिस, पढ़ें सुनील सिन्हा ने क्या कहा