Pappu Yadav: जन अधिकार पार्टी को कांग्रेस (Congress) पार्टी में विलय करने के बाद बागडोगरा से पूर्णिया जाने के क्रम में पहली बार मंगलवार को किशनगंज पूर्व सांसद पप्पू यादव पहुंचे, जहां किशनगंज के कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया. इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए पप्पू यादव ने राहुल गांधी को संत बताते हुए कहा कि वो एक त्यागी पुरुष हैं और कांग्रेस पार्टी का इतिहास कुर्बानी का रहा है. उन्होंने कहा की एक त्यागी और संत ही लगभग दस हजार किलोमीटर की यात्रा कर सकता है. 


बीजेपी में टिकट लेने वाला कोई नहीं- पप्पू यादव 


पप्पू यादव ने आगे कहा कि कोसी सीमांचल की जनता हमारे लिए भगवान है और कांग्रेस का परिवार है. वहीं, बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा उन्होंने कहा कि 400 पार का नारा देनेवाले बीजेपी का गुजरात में बुरा हाल है. गुजरात में बीजेपी के चार चार सिटिंग एमपी टिकट लौटा दिया. बीजेपी में टिकट लेने वाला कोई नहीं है. बीजेपी के लोग कांग्रेस को फोड़कर टिकट बांट रहे हैं इसलिए सीता सोरेन और नवीन जिंदल को बुलाकर टिकट दिया जा रहा है.


पप्पू यादव पूर्णिया से चुनाव लड़ने की कर रहे हैं तैयारी


लोकसभा चुनाव से ठीक पहले बिहार की राजनीति में एक बड़ी हलचल हुई है. राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने अपनी जन अधिकार पार्टी का कांग्रेस में विलय कर दिया. माना जा रहा है कि लालू यादव के कहने पर ही पप्पू यादव ने अपनी पार्टी का विलय कांग्रेस में करा दिया है. पप्पू यादव पूर्णिया लोकसभा से चुनाव लड़ने का एलान कर चुके हैं. इसकी तैयारी में भी जुट गए हैं. वहीं, इस बीच जेडीयू एमएलए बीमा भारती आरजेडी में शामिल हो गईं. इसके बाद चर्चा है कि बीमा भारती को आरजेडी के टिकट से पूर्णिया लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकती हैं. इससे पप्पू यादव की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं.


ये भी पढे़ं: Pappu Yadav Security: पप्पू यादव ने सुरक्षा हटाने का किया दावा, बोले- ‘BJP-JDU को बहुत भारी पड़ेगा’