Pappu Yadav Security Remove News: कांग्रेस नेता पप्पू यादव मंगलवार को दिल्ली से बिहार पहुंचे हैं. इस दौरान उनकी तरफ से सोशल मीडिया साइट 'एक्स' पर पोस्ट कर सुरक्षा हटाए जाने का दावा किया गया है. उन्होंने 'एक्स' पर लिखा कि बागडोगरा एयरपोर्ट पर उतर दिल्ली से पुन: पूर्णिया जा रहे हैं. मुझे वाई सिक्योरिटी सुरक्षा प्राप्त है. लेकिन, कांग्रेस में शामिल होते ही मेरी सुरक्षा में तैनात सारे पुलिस बल को हटा लिया गया है. पूर्णिया सीमांचल कोसी में मिल रहे मुझे आशीर्वाद से बीजेपी भयाक्रांत है.


पप्पू यादव ने आगे लिखा, "मुझे अपनी चिंता नहीं है. पूर्णिया और देश में पूर्ण परिवर्तन के लिए सब कुछ न्यौच्छावर! मेरी सुरक्षा से खिलवाड़ बीजेपी और जदयू को बहुत भारी पड़ेगी. पप्पू यादव ने हाल ही में अपनी पार्टी जन अधिकारी पार्टी का कांग्रेस में विलय करते हुए खुद भी हाथ के साथ हो गए थे.



पूर्णिया सीट को लेकर चल रही उठापटक
बता दें कि पूर्णिया सीट को लेकर उठापटक अभी शांत नहीं हुई है. जेडीयू एमएलए बीमा भारती के आरजेडी में शामिल होने के बाद पूर्णिया सीट को लेकर घमासान शुरू हो गया था. पप्पू यादव ने इसी घमासान के बीच एक्स पर पोस्ट कर लिखा था कि मर जाएंगे कांग्रेस नहीं छोड़ेंगे, दुनिया छोड़ देंगे, पूर्णिया नहीं छोड़ेंगे.


इसके साथ पप्पू यादव ने कहा, "मैं एक परिवार, विश्वास, आर्शीवाद और एक पार्टी की विचारधारा से जुड़ गया हूं. मैं कोसी के साथ-साथ 2 सालों से सीमांचल और 5 सालों से बिहार के लिए काम कर रहा हूं. उन्होंने कहा कि लालू यादव चाहते है मैं मधेपुरा से चुनाव लड़ूं, लेकिन मैंने इसे ठुकरा दिया है. मैं पूर्णिया को नहीं छोड़ सकता."


यही नहीं पप्पू यादव ने कहा था कि लालू यादव चाहते थे कि मैं उनकी पार्टी में शामिल हो जाऊं, लेकिन मुझ पर राहुल गांधी ने विश्वास जताया. इसलिए मैं कांग्रेस में शामिल हो गया. कांग्रेस की तरफ से मुझे जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी मैं उसे निभाऊंगा. अगर पार्टी मुझे चुनाव लड़वाएगी तो मैं पूर्णिया से चुनाव लडूंगा कही और से नहीं.


यह भी पढ़ें: 'पापा के जाने के बाद आज...', होली पर भावुक हो गए चिराग पासवान, पिता को याद कर कही ये बात