Pappu Yadav: पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र से पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने गुरुवार को बतौर निर्दलीय प्रत्याशी नामांकन दाखिल किया. नामांकन दाखिल करने के बाद पप्पू यादव के सिर से कांग्रेस ने अपना 'हाथ' हटा लिया. प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा था कि उन्हें नामांकन वापस लेना होगा. वहीं, इस पर शुक्रवार को पप्पू यादव ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि अखिलेश जी से संबंध से मेरे अच्छे हैं, लेकिन प्रियंका गांधी-राहुल गांधी हम पर विश्वास करते हैं और उनका आशीर्वाद हमको प्राप्त है. मैं नहीं, जनता चुनाव लड़ रही है. नामांकन वापस नहीं लूंगा.


पूर्णिया नहीं छोड़ेंगे पप्पू यादव


पप्पू यादव ने कहा कि मैं कांग्रेस का ईमानदार सिपाही हूं. आगे भी रहूंगा. दिल्ली पटना में बैठकर राजनीति करने वाले लोग मुझसे नफरत क्यों करते हैं? मुझे दिल्ली पटना की राजनीति नहीं करनी है. मुझे कोसी सीमांचल का ख्याल रखना है. हर परिवार का पैर छूकर आशीर्वाद लेना है. मैं किसी को बुलाने नहीं जा रहा हूं. जनता चलकर खुद मेरे पास आ रही है. लाखों लोग अब तक आ चुके हैं. पूर्णिया नहीं छोड़ेंगे.


अखिलेश प्रसाद सिंह ने कही थी ये बात


बता दें कि पप्पू यादव के पूर्णिया सीट से निर्दलीय नामांकन करने पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने गुरुवार को कहा था कि पार्टी के बाहर नामांकन दर्ज करने की इजाजत किसी को नहीं है. औरंगाबाद सीट गठबंधन के तहत चली गई. वहां से निखिल कुमार की उम्मीदवारी थी, तो उन्होंने तो नामांकन नहीं भरा.  


कांग्रेस आलाकमान किसी को सीनियर लीडर या नेता को यह इजाजत नहीं देता है कि निर्दलीय नामांकन करें. यह कांग्रेस पार्टी स्वीकार नहीं करेगी. पप्पू यादव को यही सलाह है की अभी भी विड्रॉल का समय बचा हुआ है. वापस नामांकन ले लें.


कार्रवाई की नहीं कही किसी ने बात


वहीं, पार्टी विधायक दल के नेता शकील अहमद खान ने कहा था कि गठबंधन धर्म के तहत कांग्रेस पूर्णिया से आरजेडी के सिंबल पर लड़ने वाले प्रत्याशी का समर्थन करेगी. महागठबंधन में बिहार की सभी 40 सीटों को लेकर बंटवारा हो चुका है और इस बंटवारे के तहत जिस पार्टी को जो-जो सीट मिली है, उन सभी सीटों पर कांग्रेस उन उम्मीदवारों के साथ है. हम गठबंधन धर्म का पालन करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं.


कांग्रेस ने साफ कर दिया कि महागठबंधन के उम्मीदवार के साथ पार्टी है. हालांकि, कांग्रेस के नेता किसी कार्रवाई की बात नहीं करते हैं.


ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव में उतरेगी VIP! मुकेश सहनी को महागठबंधन में मिल सकती हैं ये 3 सीटें