पटना: तमिलनाडु के नाम पर वायरल हुए वीडियो के मामले में बिहार के यूट्यूबर मनीष कश्यप (Manish Kashyap) पर पुलिस ने कई मामले दर्ज किए हैं. मनीष कश्यप की गिरफ्तारी नहीं हुई है. तमिलनाडु की घटना को लेकर मंगलवार (14 मार्च) को पप्पू यादव ने बड़ा बयान दिया और कहा कि मनीष कश्यप ने ही बिहार को मौत के मुंह में धकेला है. जाप सुप्रीमो मंगलवार को बेगूसराय सदर अस्पताल पहुंचे थे. यहीं उन्होंने बयान दिया है.


पप्पू यादव ने कहा कि मनीष कश्यप का लाइसेंस सीज होना चाहिए. पप्पू यादव ने कहा कि मनीष कश्यप जब उनसे मिलने आया था तो वह एक साधारण आदमी था. बच्चे को लेकर उनके पास आया था. पप्पू यादव ने कहा- "मैं मानता हूं बिहारी जहां-जहां हम गए पीटे गए. हम पर बम चली. बिहारी महाराष्ट्र में पीटे गए, दिल्ली में पीटे गए."


'कोटा में 750 से अधिक बच्चों ने की आत्महत्या'


पप्पू यादव ने आगे कहा कि कोटा में 750 से अधिक बच्चों ने आत्महत्या की है. बिहारी जहां-जहां एग्जाम देने गए वहां पीटे जाते हैं. पप्पू यादव ने कहा कि कोरोना के समय हमने एक-एक बिहार को लाया. कोरोना में बिजली-पानी को दूसरे राज्य में बंद कर दिया गया था. रोड पर रख दिया गया था.


मनीष कश्यप को खोज रही है पुलिस


बता दें कि तमिलनाडु के नाम पर वायरल हुए वीडियो की सच्चाई आने के बाद लगातार पुलिस गिरफ्तारी में जुटी है. तमिलनाडु पुलिस भी जांच के लिए बिहार आई थी. बिहार में मनीष कश्यप पर पुलिस ने कई मामले में दर्ज किए हैं. कुछ की गिरफ्तारी भी हुई है. हालांकि मनीष कश्यप की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.


इस बीच मनीष कश्यप के नाम से एक तस्वीर ट्विटर पर शेयर की गई. अकाउंट मनीष कश्यप के नाम से था. मनीष कश्यप की तस्वीर लगाकर बताया गया था कि वह गिरफ्तार हो गए. इस भ्रामक पोस्ट पर भी पुलिस ने केस दर्ज किया है. फिलहाल इस मामले में पुलिस जांच कर रही है.


यह भी पढ़ें- Tamil Nadu Case: 'मनीष कश्यप ने बिहार को मौत के मुंह में धकेला', JAP सुप्रीमो पप्पू यादव ने कर दी बड़ी मांग