मधुबनी: भारत के 74वें गणतंत्र दिवस (Republic Day 2023) और सरस्वती पूजा की पूर्व संध्या पर मधुबनी की सुभद्रा देवी सहित बिहार के तीन लोगों को पद्म श्री पुरस्कार (Padma Awards 2023) मिला है. सुभद्रा देवी को पेपर मेसी कला में उत्कृष्ट योगदान के लिए पद्मश्री से नवाजा गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar )ने भी सुभद्रा देवी को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं.


मुख्यमंत्री ने दी बधाई


नीतीश कुमार ने ट्वीट करते हुए कहा कि बिहार के मधुबनी की सुभद्रा देवी के कला के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के लिए पद्म श्री सम्मान मिलने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. इनके अलावा बिहार के दो और अन्य लोगों को भी इस अवार्ड से नवाजा गया है. बता दें कि मधुबनी की सुभद्रा देवी को पेपरमेशी कला के लिए पद्मश्री पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है. 


पेपरमेशी  कला के लिए सम्मान


सुभद्रा देवी का ससुराल मधुबनी जिला मुख्यालय के पास भिट्ठी सलेमपुर गांव में है. सुभद्रा देवी की तीन बेटियां और दो बेटे हैं. वर्तमान में वह अभी अपने छोटे बेटे के साथ दिल्ली में हैं. सुभद्रा देवी का मायका दरभंगा जिले में मनीगाछी के निकट बलौर गांव में है. जिस कला के लिए उनको नवाजा गया है वो भी अनोखा है. पेपर मेसी कला में कागज को पानी में पहले फुलाया जाता है. फिर उसे कूटकर विभिन्न आकार दिया जाता है.
 
बिहार के तीन लोगों को सम्मान


पेपरमेशी  पर अब मधुबनी पेंटिंग कर उसे सजाया भी जाता है. वहीं नालंदा निवासी कपिल देव प्रसाद को बावन बूटी बुनाई के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु पद्म श्री सम्मान दिया गया है. जबकि आनंद कुमार को साहित्य और शिक्षा में योगदान के लिए पद्मश्री से पुरस्कृत किया गया है.


यह भी पढ़ें- Padma Shri 2023: बिहार के गणितज्ञ आनंद कुमार को पद्मश्री सम्मान, खुशी में कह दी दिल को छू लेने वाली बात