Chirag Paswan on Operation Sindoor: भारतीय सेना ने एयर स्ट्राइक कर पहलगाम में हुए हमले का बदला लिया है. कई आतंकी ठिकाने तबाह किए गए हैं. केंद्रीय मंत्री और पीएम मोदी के हनुमान कहे जाने वाले सांसद चिराग पासवान की प्रतिक्रिया आई है. एयर स्ट्राइक के बाद एक्स (X) पोस्ट कर उन्होंने लिखा, "सत्यमेव जयते! जय हिंद की सेना."
चिराग ने कहा था- उचित समय पर उचित जवाब दिया जाएगा
दरअसल पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से ही बदला लेने की मांग की जा रही थी. एलजेपी रामविलास के एक्स हैंडल से 24 मार्च को चिराग पासवान का एक बयान पोस्ट कर कहा गया था, "प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी पर देश की जनता का अटूट विश्वास है कि वे आतंकवादियों को उन्हीं की भाषा में करारा जवाब देंगे. पूरे देश की जनता को विश्वास है कि उचित समय पर उचित जवाब दिया जाएगा." अब एक्शन के बाद चिराग ने देश की सेना पर गर्व जताया है.
बता दें कि पहलगाम की घटना के बाद विपक्षी दलों की ओर से साफ कहा जा रहा था कि वो देश हित में लिए गए फैसलों में साथ हैं. आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है. पहलगाम में हुई घटना के बाद तमाम नेताओं ने दुख जताया था. चिराग ने कहा था कि इस घटना की जितनी निंदा की जाए उतना कम है. उन्होंने कहा था कि यह एक ऐसी कायराना हरकत है जिससे आतंकवादियों ने देश में दहशत का माहौल पैदा करने की नाकामयाब कोशिश की है.
पहलगाम की घटना के बाद चिराग ने अपने एक बयान में कहा था, "मैं अपनी और अपनी सरकार की ओर से यह विश्वास दिलाता हूं कि जितने भी लोग इस हमले में दोषी हैं, किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा और कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. आज इस दुख की घड़ी में मैं उन परिवारों के साथ भी हूं जिन्होंने अपने परिजनों को खोया है. इस कायराना हरकत का करारा जवाब जरूर दिया जाएगा."
यह भी पढ़ें- Operation Sindoor: '24 घंटे में POK को…', एयर स्ट्राइक के बाद सांसद पप्पू यादव का बड़ा बयान