पटना: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है. जेल मैनुअल के उल्लंघन के आरोप के बाद रिम्स के निदेशक के बंगले से वापस रिम्स के पेइंग वार्ड में इन्हे भेज दिया गया है पर लालू अपनी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के चलते एक बार फिर नए विवाद में फंसते नजर आ रहे हैं. इस बार लालू पर आरोप लग रहा है कि वह जिस अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती हैं उसके एक स्टाफ क्वार्टर पर उनकी पार्टी ने कब्जा जमा रखा है.



रिम्स के क्वार्टर में बकायदा आरजेडी का दफ्तर खोल दिया गया है झारखंड की विपक्षी पार्टियां इसे लेकर हेमंत सरकार पर हमलावर हो गई हैं. बताते चलें कि आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव रिम्स में इलाजरत है और यहां उनको भर्ती हुए लगभग ढाई साल से अधिक का समय बीत चुका है.



हेमंत सोरेन की सरकार आने के बाद अफवाहों का बाजार गर्म है कि हेमंत सरकार की लालू पर खूब कृपा बरस रही है. हालांकि कृपा किसकी बरस रही है यह तो समझने वाली बात है. लेकिन कोरोना संक्रमण से बचाव के चलते लालू को रिम्स के निदेशक के बंगले में (केली बंगला) में शिफ्ट कर दिया गया था.



तब बिहार में विधानसभा का चुनाव चल रहा था और खबर ये थी कि इस दौरान केली बंगला आरजेडी का चुनावी हेड क्वार्टर बन गया था. अब रिम्स से एक और मामला इस बार जो सामने आ रहा है वो ये है कि रिम्स के एक क्वार्टर पर आरजेडी ने अवैध कब्जा जमा लिया है. और यहां झारखंड राजद युवा मोर्चा का कार्यालय बन गया है. यहां दर्जन भर से अधिक राजनीतिक कार्यक्रम भी हो चुके हैं. ऐसे में अब एक बार फिर रिम्स प्रबंधन और लालू प्रसाद पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं.



कब्जे के  आरोपों पर आरजेडी की सफाई



ऐसे में युवा राजद के प्रधान महासचिव शौकत अंसारी से जब एबीपी की टीम ने बात की तो उन्होंने कब्जे की बात से साफ इनकार किया और टालमटोल करते हुए बताया कि यह क्वाटर हम लोगों ने सेवा भाव के चलते रखा है. जो भी गरीब तबके के लोग रिम्स में इलाज के लिए आते हैं उन्हें यहां ठहरने के लिए दिया जाता है.



हालांकि उन्होंने यह भी बताया कि एक से सवा महीने पहले इस क्वार्टर को रखा गया और इसमें किसी कोई अनुमति नहीं ली गई है शौकत अंसारी ने बीजेपी पर सवालिया निशान उठाते हुए कहा कि बीजेपी ने भी यहां क्वाटर पर अपना कब्जा जमा रखा है.



आरजेडी के इल्जाम से बौखलाई बीजेपी



आरजेडी के इन आरोपों से बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता अतुल सहदेव ने इंकार करते हुए कहा कि रिम्स प्रबंधन को इस बात पर तुरंत कार्यवाही करनी चाहिए, क्योंकि वह दिन दूर नहीं जब राजद के प्रदेश अध्यक्ष रिम्स के निदेशक के कमरों को भी राजद का कार्यालय ना बना लें. आरजेडी द्वारा लगाए गए आरोपों पर बीजेपी के प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि अब राजद गंदा खेल खेल रही है और दूसरी पार्टी पर आरोप लगाकर खुद बचने की कोशिश कर रही है.



हालांकि इस पूरे मामले में रिम्स प्रबंधन चुप्पी साधे हुए हैं मगर वहां रहने वाले लोगों की माने तो यह क्वार्टर रिम्स का ही है जिस पर युवा राजद के द्वारा ताला तोड़कर कब्जा कर लिया गया है.