Omicron in Bihar: बिहार में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) बड़ी तेजी से पांव पसार रहा है. कोरोना के कोविड-19 (Covid19) वेरिएंट के साथ-साथ अब डेल्टा (Delta) और ओमिक्रोन (Omicron) ने भी लोगों को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है. कोरोना संकट के बीच प्रदेश के सात जिलों के मरीजों में ओमिक्रान वेरिएंट की पुष्टि हुई है. इस संबंध में जानकारी देते हुए आईजीआईएमएस के अधीक्षक डॉ. मनीष मंडल ने बताया कि मधुबनी, शेखपुरा, वैशाली, पूर्वी चंपारण, पूर्णिया और गया में ओमीक्रोन और बक्सर में डेल्टा वेरिएंट की पुष्टि हुई. इसके अलावा मधुबनी और वैशाली जिले में भी डेल्टा के वेरिएंट मिले हैं.


सभी की है ट्रैवल हिस्ट्री


बता दें कि बिहार में रविवार को आईजीआईएमएस (IGIMS,Patna) की माइक्रोबायोलॉजी लैब में की गई जीनोम सिक्वेंसिंग में 32 संक्रमितों की रिपोर्ट आई, जिसमें से 27 लोगों में कोरोना के ओमीक्रोन और चार लोगों में डेल्टा वेरिएंट की पुष्टि हुई. जबकि एक सैंपल में अपुष्ट वेरिएंट मिला. अस्पताल अधीक्षक ने बताया कि कुल 32 सैंपल में से 22 पटना के थे. जबकि अन्य सात अलग-अलग जिलों के सैंपल थे. पटना के 22 सैंपल में से 20 में ओमीक्रोन, एक में डेल्टा की पुष्टि हुई है. उन्होंने बताया कि सैंपल यात्रा इतिहास वाले मरीजों का है, जो राज्य के बाहर कहीं घूमने या इलाज कराने गए थे.


Omciron Case in Bihar: बिहार में मिले ऑमिक्रोन के 27 नए मरीज, जांच के लिए 32 मरीजों का लिया गया था सैंपल


16 हजार के पार हुआ आंकड़ा 


बीते 24 घंटे की बात करें तो राज्य में कोरोना के 5022 नए मरीज मिले हैं. इसमें केवल पटना में 2018 मरीज मिले हैं. उसके बाद सबसे अधिक गया 258, समस्तीपुर में 200, सुपौल में 102, मुजफ्फरपुर में 123, सारण में 121, जहानाबाद में 133, बेगूसराय में 125, दरभंगा में 114 नए मरीज सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के अनुसार अब राज्य में कोरोना के 16897 एक्टिव मामले हो गए हैं. वहीं, बीते 24 घंटे में 435 लोग ठीक हुए हैं. किसी के भी कोरोना से मौत की सूचना नहीं है. कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट 96.11 प्रतिशत है.


यह भी पढ़ें -


Bihar News: रश्मि वर्मा ने वापस लिया इस्तीफा, प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने बताया बीजेपी विधायक ने ऐसा क्यों किया


Labour Migration: कोरोना का फिर वहीं 'खौफनाक मंजर', क्या फिर छिन जाएगी रोजी-रोटी? जानें मजदूरों का दर्द उन्हीं की जुबानी