मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले के लखौरा थाना क्षेत्र के इनरवा फुलवार गांव निवासी इंद्रदेव राउत की मौत बालासोर ट्रेन हादसे (Odisha Train Tragedy) में हो गई. बेटी के शादी में लिए कर्ज को चुकाने के लिए मजदूरी करने चेन्नई जा रहा था. घटना की सूचना मिलने के बाद इंद्रदेव के परिजन के साथ कई लोग घटनास्थल बालासोर पहुंचे. काफी खोजबीन के बाद इंद्रदेव की लाश मिली. इसके बाद उसके परिजन मंगलवार को शव को लेकर एम्बुलेंस से घर पहुंचे, जहां शव पहुंचते ही लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. वहीं, घर शव पहुंचने के बाद उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.


दो अन्य साथी भी हो गए थे घायल


घटना को लेकर मृतक के भतीजा शैलेन्द्र पटेल ने बताया कि जिले के चिरैया थाना क्षेत्र के चार साथियों साथ इंद्रदेव राउत मजदूरी करने के लिए विजयवाड़ा एक जून को घर से निकले थे. जो कोलकाता के शालीमार स्टेशन से ट्रेन से विजयवाड़ा के लिए रवाना हुए. इस दौरान अचानक बालासोर में हुई ट्रेन दुर्घटना में उनकी मौत हो गई और दो अन्य साथी भी घटना में घायल हो गए. घायल व्यक्तियों का उपचार ओडिशा में ही चल रहा है. वहीं, इस घटना में इंद्रदेव राउत की मौत के बाद उसके परिजन शव को लेकर गांव पहुंचे.


ग्रामीणों के सहयोग से किया गया दाह संस्कार


लखौरा थाना क्षेत्र के इनरवा फुलवार पंचायत के पैक्स अध्यक्ष भुलन मिस्र ने ओडिशा रेलवे दुर्घटना में शिकार मर्तक इंद्रदेव राउत के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कुछ ही दिनों पहले विगत माह में इंद्रदेव राउत ने अपनी बेटी की शादी बड़ी ही धूमधाम से की थी. शादी के लिए उसने कर्ज लिया था. कर्ज चुकाने के लिए वह रोजगार की तलाश में चेन्नई जा रहा था. रास्ते में ट्रेन दुर्घटना में उसकी मौत हो गई. घटना के बाद मृतक के परिजन उसकी तलाश में घटनास्थल पहुंचे, जिसके बाद उसके शव को मंगलवार की सुबह घर लाया गया. ग्रामीणों के सहयोग से मृतक का दाह संस्कार किया गया.


ये भी पढ़ें: Bihar Politics: निर्माणाधीन पुल के पाया ढहने पर सुशील कुमार मोदी ने सरकार से पूछे 5 सवाल, नीतीश-तेजस्वी दे पाएंगे जवाब?