पूर्णिया: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और बिहार बीजेपी के प्रभारी देवेंद्र फडणवीस सोमवार को पहुंचे, जहां उन्होंने किशनगंज के बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ सभी प्रत्याशियों के उम्मीदवारी को लेकर चर्चा की. इस कार्यक्रम में बीजेपी के कई बड़े नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए.


एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर कोई विवाद नहीं


इस मौके पर देवेंद्र फडणवीस ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर कोई विवाद नहीं है. वक्त आने पर बहुत जल्द सीटों का फार्मूला सामने आ जाएगा. वहीं उन्होंने जेडीयू और एलजेपी के बीच चल रही तनातनी पर विराम लगाते हुए कहा कि जेडीयू-एलजेपी के बीच सब कुछ ठीक है. सभी मिलकर मजबूती से चुनाव लड़ेंगे.


सुशांत की धरती से न्याय की उठी मांग


महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने सुशांत सिंह राजपूत के पैतृक गांव पूर्णिया से बिहार के बेटे के लिए न्याय की मांग की. साथ ही साथ महाराष्ट्र सरकार के कार्यशैली पर सवाल भी उठाया है.