सहरसा: बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल शुक्रवार को सहरसा पहुंचे जहां उन्होंने एनडीए के एक होने का दम भरते हुए मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि एनडीए पूरी तौर पर एक है, इसमें किसी तरह का कोई विवाद नहीं है. चुनाव की घोषणा होने दीजिए सीटों के बंटवारे पर सब तय हो जाएगा.


सुशांत सिंह राजपूत चुनावी मुद्दा नहीं


विपक्षी पार्टियों की ओर से ये कहा जाना कि इस बार बीजेपी का चुनावी मुद्दा सुशांत सिंह राजपूत होगा का खंडन करते हुए उन्होंने कहा सुशांत सिंह राजपूत हमलोगों का चुनावी मुद्दा नहीं है. हमें केवल अभिनेता के लिए न्याय चाहिए था और इसलिए पहल की गई. अब मामला सीबीआई के हाथ में है और जल्द सच सामने आ जाएगा.


आरजेडी विधायक दया के पात्र


आरजेडी विधायक अरुण यादव की ओर से सुशांत सिंह राजपूत पर दिए गए विवादित बयान से संबंध में उन्होंने कहा कि घटियापनी में कुछ लोगों का कोई मुकाबला नहीं होता और जो इस तरह की बातें करते हैं उनकी सोच, उनके विचार और समझ पर केवल वे लोग दया के पात्र हैं.


बता दें कि बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल सहरसा बीजेपी के जिलाध्यक्ष दिवाकर सिंह के पिता की मौत के बाद शोकाकुल परिवार से मिलने पहुंचे थे.