Nityanand Rai News: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से अब पूरे देश की नजर पीएम मोदी की ओर है कि इसका बदला कैसे लिया जाता है. हर भारतीय के अंदर पहलगाम में हुई घटना से गुस्सा है. हालांकि एक्शन के लिए पीएम मोदी लगातार बैठकें भी कर रहे हैं. इस बीच केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्पष्ट शब्दों में, स्पष्ट रूप से, स्पष्ट संदेश दे चुके हैं, जिसके कारण आतंकवादियों को और उनके आकाओं को मिर्ची लगी हुई है. नित्यानंद राय बीते मंगलवार (29 अप्रैल) को पटना में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.
नित्यानंद राय ने कहा कि प्रधानमंत्री को भारत और भारतवासी जान से प्यारे हैं. पहलगाम की घटना दुखद है. पहलगाम की घटना को लेकर उन्होंने कहा कि पूरा देश एकजुट है. पूरे देशवासी एकजुट होकर अपने प्रधानमंत्री के साथ हैं. कांग्रेस अपने सोशल मीडिया के माध्यम से कुछ ऐसे पोस्ट डाल रही है जो अमर्यादित है. आरजेडी के कुछ लोग बिहार में ऐसे नारे (पाकिस्तान जिंदाबाद) लगा रहे हैं जो बहुत आपत्तिजनक है.
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा, "अभी समय है इस देश को एकजुट होकर आतंकवादियों को समाप्त करने का, आतंकवादियों के आकाओं को सबक सिखाने का, इसका स्पष्ट संदेश प्रधानमंत्री दे चुके हैं."
नित्यानंद राय ने तेजस्वी यादव पर साधा निशाना
एक सवाल पर कि आने वाले चुनाव को लेकर तेजस्वी यादव मैराथन बैठक कर रहे हैं. खुद को सीएम उम्मीदवार मान रहे हैं. इस पर नित्यानंद राय ने जवाब देते हुए कहा कि इस बिहार राज्य की जनता ने मुख्यमंत्री के रूप में नीतीश कुमार को चुन लिया है. एनडीए की सरकार भारी बहुमत से बनेगी. परिवारवादी और भ्रष्टाचार में लिप्त पार्टी एवं उसके नेताओं को बिहार कभी बर्दाश्त नहीं करेगा. बिहार के लोगों को अपने बच्चों का भविष्य चाहिए. बिहार का विकास चाहिए.
यह भी पढ़ें- 'आधी हो जाएंगी अपराध, आतंकवाद… की घटनाएं', विजय सिन्हा ने तेजस्वी को दी एक काम करने की सलाह