पटना: नीतीश कैबिनेट (Nitish Cabinet) ने एक बार फिर बैठक में कई अहम फैसले लिए हैं. नीतीश कैबिनेट में मंगलवार को 18 एजेंडों पर मुहर लगी है, जिसमें सबसे महत्वपूर्ण निर्णय नीतीश सरकार ने जातीय गणना में जिन 94 लाख गरीब परिवारों को चिह्नित किया था, उनको 2-2 लाख रुपये की राशि देने पर सहमति बनी है. नीतीश सरकार का ये फैसला गेम चेंजर साबित होगा. खास बात ये है कि इस राशि को तीन किश्तों में दिया जाएगा. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन लिया जाएगा. वहीं, सड़क दुर्घटना में मौत पर परिजन को मिलने वाली राशि में इजाफा किया गया है. सड़क दुर्घटना में मौत पर अब पांच लाख रुपए मिलेगा. पहले 4 लाख की मदद मिलती थी. सीएम प्रोत्साहन राशि में भी इजाफा किया गया है.


पहले 19 एजेंडों पर लगी थी मुहर 


वहीं, सीएम चिकित्सा सहायता योजना के तहत किडनी के इलाज के लिए 2.5 लाख रुपए मिलेगा. नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में लघु उद्यमी योजना के तहत राज्य में 62 उद्योग लगाने के लिए सरकार ने राशि स्वीकृत की है. इस बैठक में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव समेत अन्य मंत्री शामिल हुए. साल की यह दूसरी बैठक थी. इससे पहले, कैबिनेट की बैठक 8 जनवरी को हुई थी, जिसमें 19 एजेंडों पर मुहर लगी थी.


गया में 25 एकड़ में लगेगा सोलर प्लांट


मोकामा नगर परिषद में जल निकासी योजना को स्वीकृति मिली है. दिल्ली का बिहार निवास नए सिरे से बनाया जाएगा. बिहार निवास पर कुल 121 करोड़ 83 लाख रुपए खर्च की जाएगी. मोकामा नगर परिषद में जल निकासी योजना की स्वीकृति दी गई है. मोकामा नगर परिषद क्षेत्र में ड्रेनेज सिस्टम के लिए 40 करोड़ 56 लाख रुपये की स्वीकृति दी गई है. ड्रेनेज सिस्टम का निर्माण बुडको की ओर से कराई जा रही है. गया जिला के दाऊद नगर में सोलर प्लांट लगेगा. कुल 25 एकड़ 89 डिसमिल जमीन पर सोलर प्लांट निर्माण किया जाएगा.


ये भी पढे़ं: JDU Statement: 'RJD के साथ कांग्रेस और वामपंथी...', I.N.D.I.A में सीट शेयरिंग के पेंच पर विजय चौधरी बहुत कुछ बोल गए