मुजफ्फरपुर: जिले में मंगलवार को ऑटो से जा रही महिला से छिनतई के दौरान सड़क हादसे में उसकी दर्दनाक मौत (Muzaffarpur News) हो गई. महिला शिक्षिका की नौकरी करती थी. घटना के बाद लोगों के बीच अफरा-तफरी का मौहाल बन गया. इसके बाद स्थनीय लोगों ने कांटी थाना को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामला मुजफ्फरपुर जिले के कांटी थाना क्षेत्र के हाउसिंग बोर्ड चांदी चौक के समीप का है. वहीं, घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.


ऑटो से जा रही थी महिला


घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि ऑटो पर शिक्षिका सफर कर रही थी. इस दौरान बाइक सवार दो बदमाश ने ऑटो सवार महिला से पर्स छीन लिया. इस घटनाक्रम में ऑटो पर सवार शिक्षिका ऑटो से सड़क पर गिर गई, जिसके बाद मौके पर ही शिक्षिका की मौत हो गई. इसके बाद स्थानीय लोगों की भीड़ वहां जमा हो गई. घटना के बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली. घटना को लेकर पुलिस जांच में जुट गई है. मृतका की पहचान कांटी थाना क्षेत्र के रहने वाली मंजू देवी के रूप में हुई है, जो स्कूल में प्रिंसिपल के तौर पर काम करती थी.


बीती रात सीएसपी संचालक को मारी गई थी गोली


घटनास्थल पर पहुंचे कांटी थाना के एएसआई भुवनेश्वर महतो ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर वह अस्पताल पहुंचे. शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा है. वहीं, बीती रात कथैया थाना क्षेत्र के सीएसपी संचालक से लूट पाट के क्रम में भी एक महिला को बदमाशों ने गोली मार दी थी.


ये भी पढ़ें: Patna News: बिहार वासियों को अभी नहीं मिलेगी ठंड से राहत, पटना में कक्षा 8 तक के सभी स्कूल बंद, डीएम ने जारी किए आदेश