मुजफ्फरपुर: बिहार में लॉकडाउन की घोषणा पर सियासत शुरू हो गई है. कोरोना के प्रसार को रोकने के बाबत लिए गए फैसले पर विपक्ष अपनी प्रतिक्रिया दे रही है. इधर, सत्ताधारी दल के नेता विपक्ष के हर वार पर पलटवार कर रहे हैं. इसी क्रम में नीतीश कुमार के मंत्री मुकेश सहनी ने बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर तंज कसा है. मुजफ्फरपुर में मंगलवार को पत्रकारों से बात करते हुए पशुपालन मंत्री ने कहा कि तेजस्वी यादव पहले दिल्ली से पटना आ जाएं. 


ट्विटर से नहीं चलता काम


मुकेश सहनी ने कहा, " तेजस्वी यादव जिले में घूमें. जानकारी प्राप्त कर लें और फिर नेता प्रतिपक्ष की भूमिका निभाएं. ट्वीटर से काम नहीं चलता है. यदि उनको लगता है कि कहीं कोई कमी है, तो हमें बताएं, हम उसपर काम करेंगे." दरअसल, मुजफ्फरपुर में पत्रकारों ने मुकेश सहनी से सवाल किया था कि नेता प्रतिपक्ष लगातार कोविड मरीजों की जांच और आंकड़ों पर सवाल उठा रहे हैं, इस पर उनका क्या कहना है? इसी सवाल के जवाब में मुकेश सहनी ने तेजस्वी यादव को पटना लौटने की नसीहत दी.


एम्बुलेंस चालक की मनमानी पर कही ये बात


कोरोना काल में निजी अस्पतालों और एम्बुलेंस चालकों की मनमानी के सवाल पर मुकेश सहनी ने कहा, " ऐसी हमें कोई सूचना नहीं मिली है. अगर ऐसी बात है तो हमारा टोल फ्री नम्बर है, उसपर लोग फोन करें. हम मानते हैं कि कुछ लोग मनमानी करते होंगे. लेकिन जब हमें सूचना मिलेगी, तब हम करवाई करेंगे." साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि मरीज के परिजन प्रॉपर चैनल से दवाई लेने आएं. उन्हें दिक्कत नहीं होगी.


यह भी पढ़ें -


पटनाः ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी का भंडाफोड़, कोरोना में जान बचाने के लिए लेते थे मोटी रकम


बिहार: राशन कार्डधारियों को मुफ्त में मिलेगा मई का राशन, सरकार उठाएगी सारा खर्च