पटना: नीतीश सरकार (Nitish Kumar) ने तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के डिप्टी सीएम रहते विभागों में किए गए कामों की समीक्षा के आदेश जारी किए हैं. साथ ही आरजेडी कोटा के पास रहे पीएचईडी और खान एवं भूतत्व विभाग के कामों की भी समीक्षा के आदेश मंत्रिमंडल सचिवालय की तरफ से आदेश जारी किए गए हैं.


जारी पत्र में लिखा गया है ये


जारी पत्र में लिखा है कि 'निदेशानुसार कहना है कि दिनांक 01.04.2023 से स्वास्थ्य विभाग, पथ निर्माण विभाग, नगर विकास एवं आवास विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, खान एवं भूतत्व विभाग एवं लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग में पूर्व मंत्री के स्तर पर किए गए कार्यों एवं लिए गए निर्णयों की समीक्षा की जाए तथा यदि आवश्यक हां तो सक्षम प्राधिकार से अनुमोदन के उपरान्त उनमें संशोधन किया जाए. इस संबंध में विभागीय मंत्री को संबंधित आदेशों की जानकारी दी जाए और माननीय मंत्री से आवश्यक निदेश प्राप्त किया जाए.'




बीजेपी लगा रही थी भ्रष्टाचार का आरोप


बता दें कि एनडीए की सरकार बनने के बाद बीजेपी आरजेडी पर काफी आक्रमक रही. बीजेपी बराबर कह रही थी कि आरजेडी के मंत्रालय की जांच होगी. आरोप लगा रही थी कि बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ है. वहीं, सीएम नीतीश कुमार भी इस संबंध में बड़ा बयान दिए थे. उन्होंने कहा था कि जानकारी मिली है कि पैसों का लेन-देने हुआ है. ट्रांसफर-पोस्टिंग के नाम पर पैसों का खेल खेला गया है. इस प्रकरण में अब नीतीश सरकार ने पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के मंत्रालय सहित आरजेडी कोटे के कई मंत्रालय की जांच के आदेश जारी कर दिए हैं. इसको लेकर बिहार में राजनीतिक बयानबाजी भी शुरू हो गई है. बीजेपी इस मुद्दे पर आरजेडी को घेर रही है. 


ये भी पढे़ं: Jitan Ram Manjhi: सीएम नीतीश पर लालू यादव के डोर को मांझी ने काटा, कहा- 'अब कहीं नहीं जाएंगे'