Bihar News: चुनाव आयोग (ECI) की तरफ से लोकसभा चुनावों की तारीख की घोषणा नहीं की गई है लेकिन सोशल मीडिया पर चुनाव की तारीख की घोषणा को लेकर एक प्रेस रिलीज वायरल हो रहा है. इस वायरल पोस्ट का बिहार (Bihar) के चुनाव कार्यालय की ओर से खंडन किया गया है. चुनाव आयोग ने कहा कि यह भ्रामक और गलत है और ECI ने अभी तारीख की घोषणा नहीं की है. चुनाव के तारीखों की घोषणा ECI प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए करेगी.


सोशल मीडिया पर एक प्रेस रिलीज पोस्ट की गई थी जिसमें बिहार की 40 सीटों पर किस दिन चुनाव होंगे, उसको लेकर विस्तृत जानकारी दी गई थी. यह दावा किया गया था कि सात चरणों में चुनाव संपन्न होंगे. इस फर्जी प्रेस रिलीज का पता चलने पर चुनाव कार्यालय ने संज्ञान लेते हुए 'एक्स' पर बयान जारी किया. 






फेक न्यूज का खंडन कर यह बोला चुनाव कार्यालय
बिहार के चुनाव कार्यालय ने ट्वीट किया, '' फेक न्यूज़ का खंडन || 18वीं लोकसभा 2024 के निर्वाचन की तिथियों की घोषणा से संबंधित उक्त सूचना विभिन्न सोशल मीडिया एवं अन्य प्रचार माध्यमों में वायरल है. इस संबंध में सूचित करना है कि उक्त वायरल सूचना तथ्यहीन, भ्रामक तथा गलत है.  भारत निर्वाचन आयोग के स्तर से 18वीं लोकसभा 2024 के निर्वाचन की तिथियों की घोषणा अभी नहीं की गई है. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन तिथियों की घोषणा प्रेस conference के माध्यम से की जाएगी.''


17वीं लोकसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गई है और अब हर किसी की निगाह चुनाव की तारीखों के एलान पर है. माना जा रहा है कि निर्वाचन आयोग जल्द ही इसकी घोषणा करेगा.


ये भी पढ़ेंBihar Crime: मधुबनी में स्वर्ण व्यवसायी के घर और दुकान में करीब 35 लाख मूल्य के आभूषण की हुई डकैती, मारी गोली